featured Breaking News देश यूपी राज्य

ना जाम का झंझट, ना वक्त की टेंशन, आज मिलेगी लखनऊ को मेट्रो की सौगात

lucknow metro ना जाम का झंझट, ना वक्त की टेंशन, आज मिलेगी लखनऊ को मेट्रो की सौगात

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मेट्रो का परिचालन शुरु होने वाला है। मंगलवार के दिन लखनऊ वासियों को मेट्रो की सौगात मिलेगी। इसे हरी झंडी सीएम योगी तथा लखनऊ से सांसद और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दिखाएंगे। लखनऊ वासियों के लिए अब ना ही जाम के साथ वक्त की बर्बादी होने से भी राहत मिलेगी। अब लखनऊ के लोग ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक का सफर मेट्रो से तय कर सकते हैं।

lucknow metro ना जाम का झंझट, ना वक्त की टेंशन, आज मिलेगी लखनऊ को मेट्रो की सौगात
lucknow metro

लखनऊ में मेट्रो पहले चरण में साढ़े 8 किलोमीटर, ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक चलाई जा रही है। लखनऊ में मेट्रो सुबह 6 से लेकर रात 10 बजे तक चलेगी। मंगलवार को लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी जबकि इससे पहले 2016 दिसंबर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव द्वारा मेट्रो के ट्रायल को शुरु किया गया था। वही मेट्रो को शुरु करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें सफर करने वाले पहले यात्री बनेंगे, वह आधे घंटे तक इसमें सफर करने वाले हैं।

मेट्रो के उद्घायन कार्यक्रम में कई नेताओं के साथ राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी को भी बुलाया गया है। मंगलवार को मेट्रो चलाने के लिए दो महिला तथा दो पुरुष ऑपरेटरों का चयन किया गया है। वही ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन के पीछे मैदान में 12 बजे कार्यक्रम शुरु होगा जिसके बाद करीब 1.15 बजे मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी। मेट्रो में तीन फीट तक का बच्चा मुफ्त में यात्रा कर सकता है। मेट्रो अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि तीन फीट तक के बच्चे से कोई किराया नहीं लिया जाएगा।

Related posts

भारत का पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर हमला…जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को बनाया निशाना

bharatkhabar

Rajasthan News: सरसों की आड़ में कर रहा था अफीम की खेती, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Rahul

रायबरेलीः सीएम योगी के मुरीद हुए कांग्रेस विधायक, कहा- हिंदू विरोधी है मेरी पार्टी

Shailendra Singh