लाइफस्टाइल

एक प्यारा एहसास गले लगने का……..

hug day एक प्यारा एहसास गले लगने का........

नई दिल्ली। लग जा गले के फ़िर ये हंसी रात हो ना हो… शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो ना हो…

इस गाने से आपने अंदाज़ा लगा ही लिया होगा के आज हम आपको हग डे के बारे में बताने जा रहे हैं। वैलेंटाइन वीक में हग डे की एक खास जगह है। प्रेम के इस पर्व के बाकि दिन एक तरफ और हग डे यानी गले लगने का दिन एक तरफ। गले लगने का एहसास एक ऐसा एहसास होता है जिससे एक दूसरे के प्रति आत्मीयता का पता चलता है। किसी के साथ गले लगने पर रिश्तों में गर्माहट आती है तो किसी के गले लगने के अंदाज से हम रिश्ते के ठंडेपन का एहसास कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपके रिश्ते की बुनियाद कैसी है गले लगने से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

hug day एक प्यारा एहसास गले लगने का........

गले लगना या गले लगाना दोनों ही एक प्यारा एहसास है और इस एहसास को हर कोई कभी ना कभी जरुर महसूस करता है और यह एक एहसास दुनिया के किसी भी एहसास से बहुत अलग और बहुत अनूठा होता है। जैसे एक बच्चे के चोट लगने पर मां का उसे अपनी बाहों में भर लेना और बच्चे का अपनी मां की बाहों में सुरक्षित महसूस करना।

इसी तरह कपल्स भी अपनी बहुत सी फीलिंग्स को बिना कुछ कहे बस एक दूसरे को अपनी बाहों में भर कर करते है और अपने पार्टनर की बाहों में सुरक्षित और अच्छा महसूस करते है। ऐसा करने से सारे गिले शिकवे भी दूर हो जाते है तो जैसे कल प्रोमिस डे पर हमने एक दूसरे को वादा किया था के साथ रहेंगे आज उस वादे को प्यार और अपने पन को आगे बड़ा कर आज एक दूसरे को आगोश में ले कर अपनी धड़कन सुनाते हैं।

Related posts

Relationship: क्रश को करना है इंप्रेस? तो अपनाएं एक्सपर्ट्स की ये बेस्ट टिप्स

Neetu Rajbhar

खाद्य पदार्थ जो आपकी आंखों की रोशनी को कुदरती कर सकते हैं तेज

Rahul

सावन का पहला सोमवार आज, व्रत रखने वालों को ये बातें जरूर करनी चाहिए

bharatkhabar