धर्म

भगवान गणेश करेंगे परेशानियों का अंत

ganesh ji भगवान गणेश करेंगे परेशानियों का अंत

नई दिल्ली। घर में किसी भी शुभ काम करने से पहले जिस भगवान की पूजा -अर्चना की जाती है वो है भगवान श्री गणेश। किसी की शादी हो , गृह प्रवेश हो या फिर कोई और शुभ काम ऐसे समय में इनकी पूजा करना अनिवार्य माना जाता है। यहां तक की शादी -ब्याहा का पहला कार्ड जिन्हें दिया जाता है वो विघ्नहर्ता गणेश जी ही है। इसके साथ ही बुधवार के शुभ दिन गणेश जी की उपासना से व्यक्ति का सुख -सौभाग्य बढ़ता है और सभी रुकावटें दूर होती है।

ganesh ji भगवान गणेश करेंगे परेशानियों का अंत

ऐसा कहा जाता है कि गणेश के नाम के स्मरण से सारे कार्य बिना किसी रुकावट के संपन्न होते है इसलिए भगवान गणेश को विनायक भी कहा जाता है। यहां तक की उनके नाम से गणेश पुराण भी है। लेकिन उनकी पूजा सबसे पहले क्यों की जाती है उसको लेकर भी एक कहानी प्रचलित है। एक बार सभी देवों में यह प्रश्न उठा कि आखिर इस पृथ्वी पर सबसे पहले किस भगवान की पूजा की जाए। ऐसे में सभी देव अपने को महान बताने लगे। आखिर में इस समस्या को सुलझाने के लिए नारद ने शिव को निर्णायक बनाने की सलाह दी।

काफी सोचने के बाद भगवान शिव ने कहा पृथ्वी की परिक्रमा सबसे पहले पूरा करके जो पहले पहुंचेगा उसकी सबसे पहले पूजा होगी। इस प्रतियोगिता में गणेश जी जीते  जिसके बाद इनकी पूजा सबसे पहले की जाती है।

Related posts

व्यापार में नहीं हो रही कमाई तो देवउठनी एकादशी के दिन करें ये उपाय, खूब होगी धन की वर्षा

Trinath Mishra

सावन का पहला सोमवार आज, ऐसे करें भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न

Rahul

Aaj Ka Panchang: जानें 18 जून 2022 का पंचांग, शुभ मुहूर्त और नक्षत्र

Rahul