देश राज्य

लोक अदालत सभी न्यायालयों में शनिवार को आयोजित होगी

SRISHTI लोक अदालत सभी न्यायालयों में शनिवार को आयोजित होगी

भोपाल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार शनिवार, 08 जुलाई को प्रदेश में उच्च न्यायलय स्तर से समस्त जिला और तहसील मुख्यालयों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला न्यायालय सहित सहित सभी तहसील न्यायालयों में भी 08 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

SRISHTI लोक अदालत सभी न्यायालयों में शनिवार को आयोजित होगी

बता दें कि इस नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय मामलें, धारा 138 निगोशिएबल इंस्ट्रूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउन्स प्रकरण, बैंक बसूलीवाद, मोटर दुर्घटना दावा (क्लेम) के मामलें, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, के राजीनामा योग्य प्रकरण वैवाहिक, कुटुम्ब न्यायालय के प्रकरण, ग्राम न्यायालय एवं राजस्व के न्यायालय में लंबित प्रकरण तथा व्यवहारवाद आदि लंबित प्रकरणों के साथ-साथ बैंक, श्रम, विद्युत, जलकर आदि के पूर्ववाद प्रकरण का निराकरण किया जाना है।

वहीं पक्षकारगण अपने मामलों का निराकरण अधिक-से-अधिक संख्या में कराए जाने हेतु संबंधित न्यायालयों अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन के कार्यालय के माध्यम से प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत के समक्ष रखवाकर 8 जुलाई को होने वाली नेशनल लोक अदालत का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

झारखंड : हेमंत सोरेन सरकार ने जीता विश्वास मत, BJP का विधानसभा से वॉकआउट, पक्ष में 48 वोट पड़े

Rahul

खालिस्तान समर्थकों का लंदन में प्रदर्शन, भारत का झंडा हटाया

Rani Naqvi

रैली ना करने के लिए मिल रहे थे 5 करोड़ रूपए हार्दिक ने किया दावा

piyush shukla