featured Breaking News देश बिहार राज्य

बाहर से ट्रकों में भरकर लाई जा रही है शराब, पुलिस हो रही मालामाल- लालू यादव

income tax, sent notice, rjd seeking, explanation, massive rally, lalu, it

बिहार में शराब पर बैन लगाया हुआ है। लेकिन फिर भी रोहतास में कुछ दिनों पहले मामला सामने आया था कि जहरीली शराब का सेवन करने के बाद चार लोगों की मौत हो गई। इस मामले में फिर से एक बार आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने सरकार को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने राज्य में शराबबंदी को फ्लॉप करार दिया है।

income tax, sent notice, rjd seeking, explanation, massive rally, lalu, it
lalu yadav

रविवार को लालू यादव ने कहा कि राज्य के घर घर में शराब को पहुंचाया जा रहा है। लालू यादव ने कहा कि राज्य में शराबंबदी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है और लोगों के घरों में शराब को होम डिलीवरी की जा रही है। लालू ने दावा किया कि दूसरे राज्यों से शराब को ट्रकों में भर भर कर लाया जा रहा है और यह सब कुछ पुलिस को पता है लेकिन फिर भी पुलिस कुछ नहीं कर रही बर मालामाल हो रही है। लालू यादव ने पुलिस पर मालामाल होने का आरोप लगाया। आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब पर पाबंदी लगाई हुई है। यहां शराब का सेवन और उत्पादन करना प्रतिबंधित है। लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि बिहार के रोहतास जिले में जहरीली शराब पीने के कारण चार लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related posts

Asia Richect Person: चीन के अरबपति झोंग शैनशैन बने एशिया के दूसरे सबसे रईस शख्स, गौतम अडानी को दी मात

Rahul

गोरखपुरः लखनऊ में लगेगा खिलाड़ियों का महाकुंभ, जानिए कब होगा आयोजन?

Shailendra Singh

विजयदशमी के अवसर पर चार धाम तीर्थस्थल बंद करने की हुई घोषणा

Trinath Mishra