हेल्थ

जानें कितना खतरनाक है सिगरेट पीना

Cigrate जानें कितना खतरनाक है सिगरेट पीना

न्यूयॉर्क। आज के दौर में सिगरेट पीना लाइफस्टाइल में फैशन होता जा रहा है। चेतावनी के बाद भी लोग इसके इस्तेमाल से गुरेज नहीं कर रहे हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं इसके गलत परिणाम।

Cigrate

सिगरेट पीने से न सिर्फ कुछ जीवाणु मुंह में जमा हो जाते हैं, बल्कि वे शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र पर भी हावी हो जाते हैं, जिसके कारण मुंह संबंधी कई बीमारियां हो सकती हैं। एक नए शोध से यह जानकारी मिली है।

ये जीवाणु दांत, हृदय वॉल्व और धमनियों में बायोफिल्म्स का निर्माण करते हैं। बॉयोफिल्म कई सारी सूक्ष्म जीवाणुओं से मिलकर बनी जटिल संरचना होती है।

शोधकर्ताओं में से एक अमेरिका के युनिवर्सिटी ऑफ लूईसविले स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री के डेविड स्कॉट ने कहा, “एक बार ये रोगाणु अपने आप को बॉयोफिल्म में तब्दील कर लेते हैं। फिर इसका उन्मूलन काफी कठिन हो जाता है, क्योंकि यह मेजबान के प्रतिरक्षा तंत्र के खिलाफ अवरोध उत्पन्न कर देता है।

बता दें कि यह शोध टोबैको इनड्स्ड नामक पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 38.12 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

India Corona Case: देश में 24 घंटे में मिले 2,827 नए मामले, 24 लोगों की मौत

Rahul

अच्छी सेहत के लिए खाना चाहिए हरा धनिया, मिलेगा फायदा

Rahul