खेल

अभी रिटारयरमेंट नहीं ले रहे टेनिस खिलाड़ी ‘पेस’

pa अभी रिटारयरमेंट नहीं ले रहे टेनिस खिलाड़ी 'पेस'

नई दिल्ली। दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस ने प्रतिस्पर्धी टेनिस से तुरंत संन्यास लेने से इनकार करते हुए कहा कि मैं खेलना जारी रखूंगा। मुझे लगता है कि जब सोमदेव ने संन्यास की घोषणा की तब थोड़ी गलतफहमी हुई। किसी ने मुझसे सवाल किया और मैंने कहा कि यह आज, कल या छह महीने या उससे भी बाद में हो सकता है| इसके बाद अचानक खबर बन गयी कि लिएंडर संन्यास ले रहा है। उन्होंने कहा कि मैं अब भी अपनी टेनिस को चाहता हूं। मैं वास्तव में इसके प्रति जुनूनी हूं।

pa अभी रिटारयरमेंट नहीं ले रहे टेनिस खिलाड़ी 'पेस'

अब तक के सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी से पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी चेन्नई ओपन है| उन्होंने कहा कि मुझे वापसी की उम्मीद है। मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से यहां ट्राफी हासिल करूंगा। पेस ने छह बार चेन्नई ओपन का युगल खिताब जीता है। इनमें से पांच उन्होंने महेश भूपति (1997, 1998, 1999, 2002 और 2011) के साथ तथा छठा और आखिरी 2012 में सर्बिया के यांको टिपसारेविच के साथ जीता था। बता दें कि पेस और ब्राजील के आंद्रे सा ने 2017 की शुरूआत हार से की। वह कल रात युगल के पहले दौर में पुरव राजा और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी से हार गये थे।

Related posts

WTC FINAL:भारतीय गेंदबाजों ने पांचवे दिन पलटा पासा, 249 रन पर किवी टीम ALL OUT, अब इंडियन बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

Shailendra Singh

धौनी ने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मिश्रा, अश्विन को सराहा

bharatkhabar

ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे पहाड़ पर 8 साल के भारतीय लड़के ने की चढ़ांई

mahesh yadav