राजस्थान

वकीलों ने की हड़ताल, संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

advocate वकीलों ने की हड़ताल, संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर। विधि आयोग के प्रस्तावों के विरोध में शुक्रवार को एक दिन के लिए वकीलों ने राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत कार्य बहिष्कार किया। वकील अदालतों में उपस्थित नहीं हुए। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकट्स एसोसिएशन की तरफ से वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया।

advocate वकीलों ने की हड़ताल, संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

लॉ कमीशन ऑफ इण्डिया द्वारा एडवोकेट्स एक्ट, 1961 में प्रस्तावित संशोधन बिल के खिलाफ शुक्रवार को देशभर के वकीलों ने न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लिया। इसके लिए वकीलों की सर्वोच्च नियामक संस्था बार काउंसिल ऑफ इण्डिया (बीसीआई) के इस निर्णय पर बार काउंसिल ऑफ राजस्थान (बीसीआर) ने भी सहमति दी थी। हड़ताल के समर्थन में जोधपुर के वकीलों ने भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया।

बीसीआर के सचिव राजेन्द्रपाल मलिक ने बताया कि एडहॉक कमेटी का प्रतिनिधिमण्डल बार काउंसिल ऑफ इंण्डिया के निमंत्रण पर 8 अप्रैल को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में भाग लेकर इस सम्बन्ध में केन्द्रीय विधि मंत्री और विधि राज्य मंत्री से भी मिलेगा।

Related posts

सुखोई-30 से उड़ान भरने के बाद बोली रक्षा मंत्री, ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा अनुभव

Breaking News

राजस्थान चुनाव में नीतीश कुमार की दिलचस्पी,बांसवाड़ा में करेंगे सभा

mohini kushwaha

राज्यसभा में गूंजा अलवर मामला, राहुल बोले गुनहगारों पर हो सख्त कार्यवाई

shipra saxena