Breaking News featured उत्तराखंड

कोटद्वार इको टूरिज्म सर्किट विकास एवं सफारी वाहनों का संचालन योजना का हुआ शुभारम्भ

yojana कोटद्वार इको टूरिज्म सर्किट विकास एवं सफारी वाहनों का संचालन योजना का हुआ शुभारम्भ

देहरादून। इको टूरिज्म सर्किट विकास एवं सफारी वाहनों का संचालन योजना का सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुभारंभ करते हुए कहा कि इन योजनाओं से राज्य सरकार को राजस्व के साथ कोटद्वार में सामाजिक और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी। अभी तक गढ़वाल के द्वार के तौर पर जाने जाने वाला कोटद्वार अब विकास के द्वार के तौर पर जाना जायेगा। इन योजनाओं के शुरू होने से कोटद्वार के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। सीएम रावत ने योजनाओं का शुभारंभ कर कहा कि इस योजना का लाभ पर्यटन के क्षेत्र में भी होगा। उत्तराखंड को देवभूमि के तौर पर दुनियां जानती है, हमारे राज्य में सकारात्मक और रचनात्मक मानव संसाधन उपलब्ध है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि इको टूरिज्म को राज्य के विकास और आय से जोड़ा जायेगा। इस प्रकार की योजनाएं तैयार की जा रही है, जिससे स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके।

yojana कोटद्वार इको टूरिज्म सर्किट विकास एवं सफारी वाहनों का संचालन योजना का हुआ शुभारम्भ

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 960.77 लाख की धनराशि के विभिन्न कार्यो का शिलान्यास भी किया। इसमें राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में सिम्मलचैड़ से सिताबपुर, दुर्गापुर से हल्दूखाता एवं झण्डीचैड़ से लालढ़ांगचिल्लरखाल मोटर मार्ग सुढृढ़ीकरण कार्य लागत 456.17 लाख रूपये है, राज्य योजना के अंतर्गत कोटद्वार में विकास खण्ड दुग्गड़ा के अंतर्गत विभिन्न मोटर मार्गों लागत 137.60 लाख है, राज्य योजना के अंतर्गत कोटद्वार के विकासखंड दुग्गड़ा में पी0सी0 एवं सी0सी0 द्वारा सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 236.33 लाख रूपये, तथा एस0सी0एस0पी0 योजना के अंतर्गत कोटद्वार में भीमसिंह पुर से उदय रामपुर मोटर मार्ग लागत 130.77 लाख रूपये सम्मिलित है।

इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, लैंसडॉन विधायक दिलीप रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत, प्रमुख वन संरक्षक डॉ.आर.के. महाजन, एम.डी. इको टूरिज्म विकास निगम अनूप मलिक आदि उपस्थित थे।

Related posts

कल फिर से खुलने जा रहा करतारपुर कॉरिडोर, गृहमंत्री अमित शाह ने दी जानकारी, किया ट्वीट

Rahul

Coronavirus India Update: कोरोना मामलों में जारी है उतार-चढ़ाव, 24 घंटे में आए 2,85,914 नए केस

Neetu Rajbhar

गुजारत के सीएम विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, अगले साल होने है विधानसभा चुनाव

Rani Naqvi