Breaking News featured बिहार राज्य

सत्ता का रस चखने के लिए लालू ने लिया तांत्रिक का सहारा, बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

2017 11largeimg04 Nov 2017 211802776 सत्ता का रस चखने के लिए लालू ने लिया तांत्रिक का सहारा, बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

पटना। बिहार में सत्ता के सुख से महज 20 महीनों में ही दूर हुई आरजेडी अगले चुनाव तक राज्य में अपनी खुद की पकड़ कायम करना चाहती है, जिसके लिए वो अलग-अलग हथकंडे अजमा रही है। इसी कर्म में अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने धार्मिक कार्ड खेलते हुए एक तांत्रिक को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है। लालू ने लखनऊ में रहने वाले बाबा पंडित शंकर चरण त्रिपाठी पर अपना दाव लगाया है। त्रिपाठी एक तांत्रिक के साथ-साथ सेल्स टैक्स ऑफिसर भी है, बेनामी संपत्ति के दाग से जूझ रहे लालू परिवार को सेल्स टैक्स ऑफिसर के रूप में डूबते को तिनके के सहारा मिल गया है।

वहीं दूसरी तरफ बिन किसी राजनीतिक अनुभव वाले त्रिपाठी को जिस तरह से लालू ने अपनी पार्टी का प्रवक्ता बनाया है, उससे पार्टी में कई सवाल खड़े हो गए हैं। बिहार बीजेपी के नेता और राज्य के उपमुख्यमत्री सुशील मोदी ने लालू के इस फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि अब लालू सत्ता पाने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे हैं, लेकिन अब वो सत्ता का स्वाद नहीं चख पाएंगे। मोदी ने कहा कि लालू  तांत्रिक को प्रवक्ता की बजाए राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देते तो ज्यादा अच्छा रहता। लालू ने तांत्रिक को अपना प्रवक्ता तो बना दिया, लेकिन देखने वाली बात ये होगी की उन्हें इस तंत्र-मंत्र का कितना फायदा मिलता है।

 

2017 11largeimg04 Nov 2017 211802776 सत्ता का रस चखने के लिए लालू ने लिया तांत्रिक का सहारा, बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

गौरतलब है कि लालू ने साल 2015 के बाद पहली बार तांत्रिक के नाम का ऐलान करते हुए सफेद कुर्ता पहना है। इससे पहले उन्हे साल 2015 के विधानसभा चुनावों में एक ज्योतिषी ने रंगीन कुर्ता पहनने के लिए कहा था और तब से ही लालू ने सफेद कुर्तो का त्याग कर दिया था, वहीं अब एक दम से लालू के दोबारा सफेद कुर्ता पहनना ये दर्शाता है कि उन्होंने सत्ता पाने के लिए तांंत्रिक क्रियाओं का सहार लेना शुरू कर दिया है। यहीं नहीं लालू ने अपने घर का नया गेट भी बनवा लिया है और तंत्र साधना भी कई पैमानों पर करवा चुके हैं। बता दें कि जिस ज्योतषी ने उन्हें रगीन कुर्ते पहनने की सलाह दी थी वो पंडित शंकर चरण त्रिपाठी ही हैं।

पंडित शंकर चरण त्रिपाठी की बात करें तो वो लखनऊ के रहने वाले हैं और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट में अधिकारी के रूप में कार्यत हैं। हालांकि हाल ही में वो अधिकारी के पद से रिटायर हो चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पंडित जी ने मायावती को लेकर भी भविष्यवाणी की थी, जोकि एक दम सटीक बैठी थी। लालू प्रसाद अभी पंडित शंकर चरण त्रिपाठी से इतने इंप्रेस दिख रहे हैं कि तुरंत में अपनी पार्टी  में भी बड़ा स्‍थान दे दिया। त्रिपाठी को आरजेडी का राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता बनाते हुए पुराने प्रवक्ता मनोज कुमार झा को हटा दिया है।

Related posts

Lok Sabha Election: समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट की जारी, शिवपाल यादव को बदायूं से बनाया कैंडिडेट

Rahul

सत्यपाल सिंह, अडिश्नल एस. पी, यू.पी पुलिस, जिन्होंने 2008 में रूकवाया था  लोनी में होने वाला तब्लीगी जमात का इस्तमा 

Rahul srivastava

देश में अब भी वाईआईपी कल्चर, केंद्र सरकार का दावा हुआ फेल

Rani Naqvi