featured देश बिहार

मीसा भारती के दिल्ली वाले फार्म हाउस को जब्त करने की तैयारी में ईडी- सूत्र

lalu yadav, misa bharti,shelesh kumar, farm house, ed

आरोपों के कटघरे में खड़ी हुई लालू यादव की बेटी तथा दामाद शैलेश कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मु्श्किलों में फंसी मीसा भारती से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) मीसा भारती तथा उनके पति शैलेश कुमार का दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्म हाउस को जब्त करने की तैयारी कर रही है। मीसा भारती पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आरोप लगे हुए हैं। ऐसे में ईडी मीसा भारती तथा शैलेश कुमार से एक बार फिर से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। ईडी ने पहले भी मीसा भारती और शैलेश कुमार से पूछताछ की थी।

lalu yadav, misa bharti,shelesh kumar, farm house, ed
meesa bharti

ईडी द्वारा पहले की गई पूछताछ में वह मीसा भारती तथा शैलेश कुमार के जवाबों से संतुष्ट नजर नहीं आ रही थी। जानकारी के मुताबिक उनके फार्म हाउस को शैल कंपनियों के जरिए आए पैसों से खरीदा गया था। उनके पास चार शैल कंपनियों के जरिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए आए थे। जिसके बाद इन्ही पैसों से फार्म हाउस खरीदा गया था। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से कि ई़डी मीसा भारती तथा शैलेश कुमार के बिजवासन वाले फार्म हाउस को जब्त करने की तैयारी कर रही है। ईडी मीसा भारती के सीए के खिलाफ आरोपपत्र भी दाखिल कर चुकी है।

ईडी ने शुक्रवार को मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल पर धन संशोधन मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। वह फिलहाल अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। संबंधित मामले की सुनवाई 9 अगस्त को होनी है। ईडी ने आरोपपत्र सीए राजेश अग्रवाल तथा जैन भाईयों की कंपनी समेत 35 अभियुक्तों के खिलाफ दाखिल किया है। पहला आरोपपत्र ईडी ने 20 मार्च को मई महीने में दाखिल किया था। जिसके बाद 22 मई को सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया था।

Related posts

ये हैं दिल्ली के खतरनाक मेट्रो स्टेशन, रात 10 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

lucknow bureua

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Rani Naqvi

देश के कई राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही,मई-जून में बारिश-तूफान से हुई कई की मौत

rituraj