featured Breaking News देश बिहार राज्य

रेलवे टेंडर मामला: पूछताछ के लिए CBI ऑफिस पहुंचे लालू यादव, कल होगी तेजस्वी की पेशी

lalu रेलवे टेंडर मामला: पूछताछ के लिए CBI ऑफिस पहुंचे लालू यादव, कल होगी तेजस्वी की पेशी

बिहार। रेलवे टेंडर घोटाला मामले में बिहार में सत्तारूढ़ आरजेडी प्रमुख लालू यादव गुरुवार को सीबीआई पूछताछ के लिए सीबीआई ऑफिस पहुंच गए हैं। आरजेडी प्रमुख के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं। पेशी से एक दिन पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पार्टी की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ता, पार्षद, विधायक तथा जिला अध्यक्षों को बुलाया गया था।

lalu रेलवे टेंडर मामला: पूछताछ के लिए CBI ऑफिस पहुंचे लालू यादव, कल होगी तेजस्वी की पेशी
lalu yadav

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पार्टी बैठक सरकारी आवास पर बुलाई थी। सूत्रों के अनुसार जानकारी है कि इस बार पार्टी मीटिंग में आगे की रणनीति के बारे में विचार विमर्श किए गए हैं। इस वक्त पार्टी के पर गहरा संकट मंडरा रहा है। रावड़ी देवी द्वारा बुलाई गई पार्टी बैठक को कई मायनों में अहम माना जा रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी में यह तय किया गया है कि अगर सीबीआई पूछताछ के बाद लालू यादव और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को गिरफ्तार किया जाता है तो पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी।

वही शुक्रवार के बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचना है। आपको बता दें कि आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी को एक नीजि कंपनी को सौंपा था। जिसके बदले में लालू यादव ने बेनामी संपत्ति मामले में तीन एकड़ की जमीन ली थी। आईआरसीटीसी का जिम्मा निजी कंपनी को देने के मामले में सीबीआई लालू यादव से पूछताछ करना चाहती है। इस मामले में भारी भ्रष्टाचार का मुद्दा सामने आया था।

Related posts

‘पद्मावती’ पर भंसाली के साथ आए ‘राम-लीला’

shipra saxena

बच्चों पर तीसरी लहर का खतरा: जल्द बच्चों के लिए आएगी वैक्सीन, कई वैक्सीन के ट्रायल पूरे

Rahul

परीक्षा में फेल होने पर 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

Srishti vishwakarma