Breaking News featured बिहार राज्य

मोदी के बेटे की शादी में शामिल हुए लालू ,कहा- शादियों पर सियासत करना गलत

SUSHIL MODI AND LALU PRASAD मोदी के बेटे की शादी में शामिल हुए लालू ,कहा- शादियों पर सियासत करना गलत

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी पिछले दिनों काफी चर्चा में बनी हुई थी। जब आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने उत्कर्ष की शादी में हंगामा मचाने और सुशील को घर में घुसरकर मारने की धमकी दी थी, हालांकि बाद  में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली थी। वहीं अब आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सुशील मोदी के बेटे की शादी में शामिल हुए। लालू ने इस दौरान कहा कि ऐसी चीजों से राजनीति को दूर रखना चाहिए और शादियों में सियासत नहीं खेली जानी चाहिए। उन्होंने  कहा कि सुमो भी उनकी बेटियों की शादी में आए थे इसलिए उनका भी फर्ज बनता है कि वो उत्कर्ष की शादी में जाए।
SUSHIL MODI AND LALU PRASAD मोदी के बेटे की शादी में शामिल हुए लालू ,कहा- शादियों पर सियासत करना गलत

गौरतलब है कि सुशील मोदी बीते कुछ महीनों से राजद सुप्रीमो पर हमलावर हैं। दोनों के बीच तल्‍ख राजनीतिक बयानबाजी का दौर चलता रहा है। इस बीच तेजप्रताप के धमकी भरे बयान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शायद लालू प्रसाद यादव इस विवाह समारोह में शामिल न हों। लेकिन, लालू प्रसाद यादव ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए विवाह समारोह में शिरकत करने की घोषणा कर दी है।

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत और कोलकाता निवासी नवलजी केदारनाथ जी वर्मा की बेटी यामिनी की शादी रविवार को अपराह्न 3 से 5 बजे के बीच वेटनरी कॉलेज मैदान में बिना दहेज, बैंड-बाजा, बारात, नाच-गाने और भोज के होगी। आमंत्रित अतिथियों में कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, बिहार सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधानसभा के अध्यक्ष, विधान परिषद के उपसभापति, राज्य सरकार के मंत्री शादी समारोह में शामिल होंगे।

Related posts

हम हाफिज को आतंकी मानते है, पाक करे कार्रवाई: अमेरिका

Breaking News

राज्‍य मंत्री ने अधिकारियों से प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए नए विचार देने का आग्रह किया

mahesh yadav

Chinook Helicopter: पंजाब के बरनाला में उतरा चिनूक हेलीकॉप्टर, तकनीकी खराबी की वजह से कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Rahul