featured Breaking News देश बिहार राज्य

नीतीश कुमार का आदर्शवाद है झूठा: लालू यादव

lalu pic नीतीश कुमार का आदर्शवाद है झूठा: लालू यादव

नई दिल्ली। बीते दिनों नीतीश कुमार पर बिहार में राजनीतिक उथापुथल के आरोप लगे। हांलाकि नीतीश कुमार ने बीते दिनों अपनी महागठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद नीतीश के ऊपर लालू प्रसाद यादव ने कई गम्भीर आरोप लगाए थे। नीतीश कुमार ने कहा था कि वक्त आने पर जबाब दिया जायेगा। आखिरकार नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई दी और बीते सोमवार को नीतीश ने लालू के आरोपों का जवाब देने के लिए प्रेस कांफ्रेस की जिसमें उन्होंने लालू के आरोपों का जवाब तो दिया ही साथ ही उन्होंने लालू पर भी आरोप लगाए और अव इसके जवाब में लालू ने एक प्रेस कांफ्रेंस रखी है।

lalu pic नीतीश कुमार का आदर्शवाद है झूठा: लालू यादव

  • नीतीश की प्रेस कांफ्रेंस पर लालू ने किया पलट वार
  • भारतीय राजनीति में पलटूराम हैं नीतीश कुमार
  • नीतीश कुमार का आदर्शवाद है झूठा
  • नीतीश कुमार से सीनियर लीडर हूं मैं नीतीश को शर्म नहीं आती है
  • मुझसे ही चंदन लगाकर जाते थे नीतीश कुमार
  • जेपी आंदोलन के वक्त नीतीश को हम लेकर आये
  • सभी वर्ग के लोगों ने वोट दिया था हमें नीतीश ने वोट नहीं दिलाया था
  • छात्र राजनीति में नीतीश कुमार का नहीं था कोई अता-पता
  • जेपी बाबू ने हमें छात्र संघर्ष समिति का अध्यक्ष बनाया
  • छात्र संघर्ष में कहीं नहीं रहे नीतीश कुमार
  • नीतीश कुमार नरेन्द्र मोदी का जय-जयकार कर रहे है
  • कल तक नीतीश मोदी को कोसते थे पूरा भारत जानता है आज गुणगान कर रहे हैं
  • आरएसएस की गोद में बैठे नीतीश कुमार
  • नीतीश कल तक मोदी को कोसते थे
  • मैं जानता था कि नीतीश धोखा देगा
  • नीतीश का राजनीतिक चरित्र अच्छा नहीं है
  • मुलायम के कहने पर माना था नीतीश को नेता
  • सांप्रदायिकता के खिलाफ मैंने जहर पिया
  • नीतीश कुमार सत्ता के लालची है
  • नीतीश कुमार झोल झाल धर दो और जय श्री राम करते रहो
  • नीतीश कुमार कंधे पर भगवा झंडा रख लो
  • नीतीश कुमार भूल गए अपनी हैसियत
  • मेरे पास गिड़गिड़ाने आए थे नीतीश कुमार
  • मुझे नीतीश पर कभी भरोसा नहीं था
  • नीतीश कुमार दो-दो बार विधायकी हारे थे
  • नीतीश को आगे पहुंचाने में कांग्रेस की सीटे कम हो गई
  • 135 सीट पर जेडीयू की जमानत जब्त हुई
  • गरीबों की पुकार सुनकर करता हूं फोन
  • जननेता हैं तो कुर्मी सम्मेलन में क्यों गए नीतीश
  • हम किसी यादव सम्मेलन में नहीं गए
  • आरजेडी ने नीतीश को हमेशा बचाया
  • बीमारी के बहाने से देते थे नीतीश खतरनाक काम को अंजाम
  • मेरे घरआकर नीतीश ने गठबंधन का प्रस्ताव रखा
  • मैंने मांझी को हटाकर नीतीश को सीएम बनाने को कहा
  • नीतीश को शरद यादव ने बनाया
  • नीतीश के इशारे पर हुए सीबीआई छापे
  • तेजस्वी बहाना था ये लोग पहले से मिले हुए थे
  • तेजस्वी इस्तीफा देता ये तब भी बीजेपी में जाते

Related posts

बारिश ने बढ़ाई ठंड, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी

Vijay Shrer

अल्मोड़ा: पूर्व सैनिका का खूनी खेल, पत्नी को उतारा मौत के घाट

Saurabh

किसान आंदोलनः पुलिस ने गाजीपुर बाॅर्डर पर की किलेबंदी, प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर कर पीएम पर साधा निशाना

Aman Sharma