featured बिहार राज्य

बेटे के डेर्टी पिक्चर पर लालू ने नितिश पर किया डर्टी वार

Lalu Prasad Yadav

पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव बेटे तेजस्वी यादव के एक फोटो के कारण चरित्र हनन किए जाने से गुस्से में है। इसी गुस्से के कारण लालू ने बेटे के चरित्र हनन का बदला लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक ‘डर्टी सवाल’ दाग दिया। लालू ने कहा कि ‘तथाकथित चारा घोटाले में लोग बोलते हैं कि हम चारा खा गए। अब शौचालय घोटाला में वे क्या बोलेंगे, नीतीश क्या खा गए?

Lalu Prasad Yadav
Lalu Prasad Yadav

वहीं लालू ने अपने ट्वीट और बीते शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश सरकार और उनके करीबियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, बिहार को मत बनाओ घोटाला बिहार, गरीबों पर रहम करो नीतीश कुमार। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का मानना हैं कि पूरे राज्य में शौचालय निर्माण की जांच कराई जाए तो यह सैकड़ों करोड़ का एक राज्यव्यापी घोटाला हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनजीओ के माध्यम से पैसे की बंदरबांट की गई है।

बता दें कि लालू यादव ने आरोप लगाया कि पटना में जिला प्रशासन द्वारा उजागर किया गया 15 करोड़ का घोटाला केवल एक झांकी है, ऐसे मामले हर जिला में देखने को मिल जाएंगे लालू का कहना है कि यह सब घोटाले पलटू राम (नीतीश कुमार) के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का नतीजा है। उन्होंने कहा कि घोटाले करने वाले अधिकारी अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई लालू का कहना है कि घोटाले की राशि नीतीश के करीबी आरसीपी सिंह को भी जाती है।

Related posts

जहाजपुर: हाथरस पीड़िता के आरोपियों को फांसी देने की मांग

Trinath Mishra

8 जुलाई को भोपाल पहुंचेंगे रामनाथ कोविंद

Pradeep sharma

सीता नवमी 2018: जानिए पूजा का शुभ मूहुर्त और व्रत-विधि

rituraj