Breaking News featured बिहार

राजद के राष्ट्रीय पद के लिए लालू प्रसाद ने किया 10 वीं बार नामांकन

Lalu Prasad Yadav

नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर सक्रिय राजनीति में अपना हाथ अजमाने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे उन पर भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है लेकिन पार्टी को चलाने के लिए लालू प्रसाद यादव पर्दे के पीछे जमकर अपनी चालें चलेंगे। इसके लिए उन्होने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 10 वीं बार नामांकन दाखिल किया है।

Lalu Prasad Yadav
Lalu Prasad Yadav

नामांकन दाखिल करते हुए साफ कहा है, आज देश के सामने जो चुनौतियां है वहीं राजद के सामने भी हैं। इस मौके पर बातचीत करते हुए लालू ने कहा कि देश में तानाशाही और आपातकाल जैसी स्थित है। उन्होने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र में मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार हवाबाजी में चल रही है। उन्होने साफ कहा कि केन्द्र सरकार की नोटबंदी का खामियाजा हर समाज के लोगों को उठाना पड़ा है।

लालू ने सीबीआई के छापे को लेकर केन्द्र सरकार और भाजपा पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये राजनीतिक साजिश है। क्योंकि केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राजद और हम लोगों ने आवाज उठाई है। इसलिए हमारे परिवार को जानबूझकर फंसाया गया है।

Related posts

अवैध खनन मामले में हाईकोर्ट से अखिलेश सरकार को बड़ झटका

bharatkhabar

मानसून सत्र से पहले राष्ट्रपति कोविंद से मिले प्रधानमंत्री, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

pratiyush chaubey

LIVE:अयोध्या में भगवान की आरती करते हुए साडीं में दिखीं दक्षिण कोरिया की पहली महिला

mahesh yadav