featured Breaking News बिहार राज्य

लालू परिवार की मुसीबतें बढ़ी, ईडी ने तीन एकड़ जमीन की जब्त

lalu prasad yadav 1 10 लालू परिवार की मुसीबतें बढ़ी, ईडी ने तीन एकड़ जमीन की जब्त

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। लालू परिवार पर अब ईडी ने शिंकजा कसते हुए उनकी तीन एकड़ जमीन अटैच कर ली है, जोकि आईआरसीटीसी होटल घोटाले के तहत आती है। बता दें कि पटना की इस 45 एकड़ जमीन पर बिहार का सबसे मशहूर मॉल बनाया जा रहा था, जोकि राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव औपर लालू के कई और अन्य परिजनों के नाम पर रजिस्टर्ड थी। ईडी का आरोप है कि लालू परिवार को ये जमीन लीज पर होटल देने के बदले में मिली थी।lalu prasad yadav 1 10 लालू परिवार की मुसीबतें बढ़ी, ईडी ने तीन एकड़ जमीन की जब्त

इस जमीन की पहले मालिक लीज पर होटल लेने वाली कंपनी ही थी बाद में ये जमीन सरला गुप्ता के नाम पर आई और फिर लालू परिवार के पास। इस मामले के उजागार होने के बाद सीबीआई ने लालू और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई के मुताबिक उसके इस घोटाले के तहत लगभग 12 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। गौरतलब है कि लालू पर रेलमंत्री रहने के दौरान रांची और पुरी समेत अन्य रेलवे होटलों के विकास और मरम्मत का ठेका निजी कंपनियों को देने का आरोप है।

रांची और पुरी के चाणक्य बीएनआर होटल रेलवे के हेरिटेज होटल थे  इसलिए लालू ने रेल मंत्री रहते हुए इन होटलों को अपने करीबियों को लीज पर बेच डाला था। ये दोनों होटल अंग्रेजों के जमाने के थे, इसीलिए इसका ऐतिहासिक महत्व था पर अब नहीं रहा क्योंकि इन होटल्स को पूरा रेनोवेटेड कर दिया गया है। लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ एक हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति का मामला रांची और पुरी से जुड़ा हुआ है।

Related posts

कानपुर: बस-ट्रक की भिड़ंत में 17 लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा जानकर कांप जाएगी रूह     

Shailendra Singh

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी का सिलसिला जारी, आज फिर तेल की कीमतों में हुई बढोतरी

rituraj

corona update: पिछले 81 दिनों में देश में सबसे कम केस और मौतें, रिकवरी रेट भी 100 फीसदी के पास

Shailendra Singh