Breaking News featured देश बिहार राज्य

लालू ने किया तेजप्रताप के बयान का बचाव, कहा- बाप के लिए बेटे का गुस्सा स्वाभाविक

shajish लालू ने किया तेजप्रताप के बयान का बचाव, कहा- बाप के लिए बेटे का गुस्सा स्वाभाविक

पटना। केंद्र सरकार द्वारा लालू प्रसाद यादव की जेड श्रेणी की सुरक्षा हठाए जाने को लेकर अब तेजप्रताप यादव के बाद आरेजडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। लालू ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो उनके खिलाफ साजिश रच रही है। तेजप्रताप द्वारा पीएम मोदी की खाल उधेड़ने वाली धमकी को गलत बताते हुए लालू ने अपने बेटे का बचाव किया। उन्होंने कहा कि ये सब बस एक बेटे का गुस्सा है, जिसके पिता कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लालू ने कहा कि मैं अपने बेटे के बयान का समर्थन नहीं करता हूं क्योंकि मेरी रक्षा तो बिहार की जनता करेगी। उन्होंने कहा कि मैंने तेजप्रताप को दोबारा ऐसा बयान देने से मना कर दिया है।

shajish लालू ने किया तेजप्रताप के बयान का बचाव, कहा- बाप के लिए बेटे का गुस्सा स्वाभाविक

लालू ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि अगर किसी बेटे को पता चलेगा कि उसके पिता कि हत्या करने की साजिश रची जा रही है तो वो तो आग बबूला होगा ही। उन्होंने कहा कि हालांकि मैं ऐसे बयान का समर्थन नहीं करता हूं, लेकिन मेरे बेटे ने जो कहा वो स्वाभिक गुस्सा है। इसी के साथ लालू ने जमकर पीएम मोदी को कोसते हुए कहा कि अगर मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार होंगे। लालू ने आंशका जताई की उन पर कभी भी और किसी भी समय हमला करवाया जा सकता है और मेरी सुरक्षा साजिश के तहत घटाई गई है।

लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह का अहंकार सभी देख रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर मुझे डराने की कोशिश की जा रही है। हम पर फर्जी केस दर्ज कर जेल भेजने की साजिश रची जा रही है। ये सब सिर्फ इसलिए किया जा रहा क्योंकि हम केंद्र के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। लालू ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में मुझे Z+ सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। अब बीजेपी के छोटे नेता भी भारी सुरक्षा लिए घूम रहे हैं मुझे लगता है कि पीएम मोदी नहीं चाहते कि मैं कहीं भी जाऊं। पीएम मुझे डराना चाहते हैं, लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं । उन्होंने कहा कि मेरे गुजरात दौरे के बारे जानने के बाद मेरी सुरक्षा घटाई गई है।

Related posts

पीएम और सीएम के ग्राम स्वराज का सपना साकार करने में जुटे सचिव डॉ.पंकज पाण्डेय

mahesh yadav

बुलंदशहर- अवैध खनन में बुग्गी चालकों ने की बैल की हत्या, बजरंग दल के लोगों ने जताया रोष

Breaking News

कहीं आप भी तो जल्दी-जल्दी खाना नहीं खाते, हो जाइए सावधान

Aditya Mishra