खेल

क्रिकेट को अलविदा करने जा रहे ललित मोदी बोले- नई पीढ़ी को मिलना चाहिए मौका

lalit modi, BCCI, resign, IPL rajasthan, cricket association, RCA

नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहने जा रहे हैं। ललित मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की पुष्टी की है कि वो अब क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं। ललित ने बीबीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी को लिखे लेटर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। ललित ने अपने लेटर में लिखा कि अब नई पीढ़ी को मौका मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने अपने लेटर में आईपीएल की कामयाबी और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ऊचाइयों का जिक्र किया।

lalit modi, BCCI, resign, IPL rajasthan, cricket association, RCA
lalit modi resign

बता दें कि सीपी जोशी ने नागौर जिला क्रिकेट संघ को निलंबित कर दिया है। इस संघ के अध्यक्ष सचिव आर.सी.नांदू और ललित मोदी थे। इसको लेकर बीसीसीआई ने साफ कहा था कि जब तक ललित मोदी आरसीए से बाहर नहीं जाएंगे तब तक ये निलंबन जारी रहेगा। अब जबकि ललित मोदी ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है तो उम्मीद की जा सकती है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से निलंबन हट सकता है। दरअसल 11 अक्टूबर 2013 में सवाई मानसिंह स्टेडियम में आखिरी वनडे खेला गया था। इसके बाद ही अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इसके साथ पिछले दो साल से आईपीएल के मैच भी नहीं हुए हैं। जब तीन साल पहले ललित मोदी आईपीएल के अध्यक्ष चुने गए थे उसी दिन बीसीसीआई ने आरसीए को निलंबित कर दिया था।

Related posts

World Cup 2023 IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को दी 7 विकेट से करारी शिकस्त, रोहित शर्मा ने 300 छक्के किए पूरे

Rahul

तो इस लिए सीक्रेट रह पाई थी विराट-अनुष्का की शादी

Vijay Shrer

महिला एशिया कप : भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, चीन से अगला मुकाबला

Breaking News