featured Breaking News यूपी

गैंगरेप-एसिड अटैक विक्ट‍िम के सामने कांस्टेबल्स ने ली सेल्फी, हुईं सस्पेंड

lady constable गैंगरेप-एसिड अटैक विक्ट‍िम के सामने कांस्टेबल्स ने ली सेल्फी, हुईं सस्पेंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल से ऐसी खबर आई है जिसे पढ़ने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल, एक गैंगरेप और एसिड अटैक विक्टिम जो कि अस्पताल के बेड पर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है उसकी सुरक्षा में तीन महिला कांस्टेबल को लगाया गया था। सुरक्षा में तैनाती के दौरान महिला कांस्टेबल्स के सेल्फी लेने का मामला सामने आया है। यह वाकया शुक्रवार को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर का है। रेप पीड़िता की सुरक्षा में तैनात महिला कांस्टेबल को ये सेल्फी लेना ज्य़ादा ही महंगा पड़ा गया और देर रात उनको सीएम के आदेश के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।

lady constable गैंगरेप-एसिड अटैक विक्ट‍िम के सामने कांस्टेबल्स ने ली सेल्फी, हुईं सस्पेंड

क्या है पूरा मामला

पूरे प्रदेश में क्राइम ग्राफ घटाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारियां कर रहा है। इसी बीच राजधानी लखनऊ में एक महिला यात्री को तेजाब पिलाने का मामला सामने आया है। यह पूरी वारदात गुरूवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, गंगा गोमती एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची ही थी कि जीआरपी स्टेशन में तेजाब से झुलसी एक महिला तड़पती हुई हालत में पहुंची। पीड़िता को देखते हुए अधिकारी भी सकते आ गए। आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

रायबरेली से आ रही थी महिला

महिला का तेजाब पिलाए जाने के प्रकरण में जीआरपी प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीड़िता ने रायबरेली से सफर शुरू किया था, जब वह चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर पर एक उतरते ही जीआरपी थाने आ गई। कराहती हुई आवाज में पीड़िता ने बताया कि उसे ट्रेन में दो लोगों ने जबरदस्ती तेजाब पिला दिया और भाग गए।

आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दो आरोपियों भोंदू सिंह, गुड्डू सिंह को रायबरेली से गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ के चार कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।

य़ोगी ने की मुलाकात

पीड़िता की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ उससे मिलने और हालचाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। योगी ने डॉक्टर से बातचीत की। डॉक्टरों ने योगी को बताया कि तेजाब पीने के कारण महिला का गला जल गय़ा है। डॉक्टरों की एक टीम महिला का इलाज कर रही है। योगी ने पीड़िता को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिय़ा है।

 

Related posts

उम्मीदों वाली किट पाकर खिल उठा मोहनलालगंज के राहुल का चेहरा

Shailendra Singh

जाने पीएम के कृषि कानून पर लिए फैसले पर औवेसी, राहुल गांधी, ममता और केजरीवाल ने क्या कहा

Rani Naqvi

कांग्रेस ने किशोर उपाध्याय को सभी पदों से हटाया, बीजेपी के साथ मिलीभगत के आरोप

Saurabh