दुनिया

ओसामा बिन लादेन के बेटे ने अल-कायदा को संभालने का लिया फैसला

osama son hamza bin laden

मोसुल। ओसामा बिन लादेन को देश में आतंक का दूसरा नाम काहा जाता था। अब उसी दूसरे नाम की जगह उसका हमजा बेटा लेने को तैयार है। अब अलकायदा का नेतृत्व लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन करेगा। हमजा जो अब 28 वर्ष का है अपने पिता द्वारा स्थापित प्रचार नेटवर्क में बचपन के बाद अब दिखाई दिया है। कुछ अधिकारियों और विश्लेषकों का मानना ​​है कि वह इस्लामी राज्य (ISIS) के बैनर तले दुनिया भर के जिहादियों को एकजुट करने का प्रयास कर सकता है।

osama son hamza bin laden
osama son hamza bin laden

बता दें कि FBI के एक पूर्व अधिकारी के अनुसार हमजा अपने पिता द्वारा खड़े किये गए आतंकी संगठन अल-कायदा का नेतृत्व करने को तैयार है। पूर्व FBI अफसर के मुताबिक अमरीकन नेवी को मई 2011 में एबटाबाद, पाकिस्तान में लादेन को मारने के लिए चलाए गए ऑपरेशन के दौरान हमजा के कुछ लेटर्स बरामद हुए थे। एक लेटर में हमजा ने लिखा था “मैं खुद को फौलाद से बना मानता हूं। अल्लाह की खातिर हम जिहाद के लिए जीते हैं।” इससे साफ़ जाहिर होता है कि सौफान भी उसी रास्ते पर है जिस पर उसके पिता थे। हमजा को अमरीका द्वारा “स्पेशली डेसिग्नेटेड इंटरनेशनल टेररिस्ट” की लिस्ट में शामिल किया गया है।

Related posts

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी कांग्रेेस की प्रमिला जयपाल के साथ अपनी बैठक की रद्द

Rani Naqvi

अमेरिकी संसद में तालिबान के दोस्तों की खोज को लेकर बिल पास, पाक को भारत पर शक

Rani Naqvi

आज है विश्व पर्यावरण दिवस, जानें क्या है इस बार का थीम

Rahul