बिहार

विधानसभा घेराव करने जा रहे सांसद पप्पू यादव के समर्थकों पर लाठीचार्ज

Pappu yadav विधानसभा घेराव करने जा रहे सांसद पप्पू यादव के समर्थकों पर लाठीचार्ज

पटना। सांसद पप्पू यादव अपने हजारों समर्थकों के साथ सोमवार को बिजली की दरों में हुई वृद्धि, एसएससी घोटाला समेत बेनामी संपत्ति और भष्ट्राचार के मामलों को लेकर पटना में प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने जपा कार्याकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

Pappu yadav विधानसभा घेराव करने जा रहे सांसद पप्पू यादव के समर्थकों पर लाठीचार्ज

सोमवार को गर्दनीबाग से विधानसभा का घेराव करने जा रहे पप्पू यादव की जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इसके बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। पानी पड़ते ही प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागने लगे और पुलिस पर पत्थर फेंकने लगे। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आंसू गैस के कई गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।

इसके बाद दोनों तरफ से पथराव की घटना हुई। जवाब में पुलिस ने भी जम कर लाठियां भांजी और कार्रयकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद पप्पू अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए विधानसभा घेरने निकल गए।

जानकारी के अनुसार सोमवार को पप्पू यादव समर्थकों ने राज्य में बिजली की दरों में हुई वृद्धि, एसएसटी घोटाला, बेनामी संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामलों पर जमकर विरोध  करने जा रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया, इसके बाद पुलिस ने जवाब देते हुए पथराव शुरू किया।

Related posts

अपने भविष्य का जल्द फैसला चाहते हैं बिहार अध्यक्ष अशोक चौधरी

Pradeep sharma

शहीद परिवारों की देखभाल के लिए हमेशा आगे रहेगी सरकार: राज्यपाल

kumari ashu

सीपी जोशी ने किया दलित कांग्रेसी को अपमानित- अशोक चौधरी

Pradeep sharma