खेल

कोलकाता टेस्ट : पहले दिन भारत ने 239 रनों पर गंवाए 7 विकेट

India 1 कोलकाता टेस्ट : पहले दिन भारत ने 239 रनों पर गंवाए 7 विकेट

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 86 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण चार ओवर पहले ही खेल खत्म करने की घोषणा की गई।

india

स्टम्प्स तक रिद्धिमान साहा 14 और रवीन्द्र जडेजा बिना खाता नाबाद लौटे। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 87 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 77 रन बनाए।

पुजारा ने 219 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके लगाए। वहीं 157 गेंदों की पारी में 11 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जीतन पटेल को दो सफलता मिली। नील वेगनर और ट्रेंट बाउल्ट एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

Related posts

IPL के तीन ऐसे मुकाबले, जब विकेट के लिए तरस गए गेंदबाज

Aditya Mishra

आशीष नेहरा आरसीबी के गेंदबाजी और कर्स्टन बल्लेबाजी कोच

Rani Naqvi

रियो जाती तो पदक लेकर ही लौटती : मैरीकोम

bharatkhabar