देश

जानिए सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #निंदा

rajnatha singh जानिए सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #निंदा

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की पूरे देश के नागरिकों में गुस्सा है। गुस्सा तो नक्सलियों पर है लेकिन सोशल मीडिया के जरिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर फूट रहा है। जवानों की शहादत के बाद जैसे ही राजनाथ ने हमले की निंदा ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर #निंदा शब्द का इस्तेमाल करके लोगों ने लिखा कि नक्सलियों को निंदा की भाषा समझ नहीं आ रही है, अगर वाकई में वो कुछ करना चाहते हैं तो एक-एक नक्सलियों को मौत के घाट उतारने के लिए उपाय और योजनाएं बनाई जाए।

rajnatha singh जानिए सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #निंदा

तो कुछ लोगों ने लिखा कि देश के जवानों की शहादत का एहसान सिर्फ निंदा करके चुकाया जा रहा है। कुछ लोगों ने इस निंदा शब्द का इस्तेमाल केंद्र सरकार पर प्रहार करने के लिए किया है। एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा कि अगर केंद्र सरकार को कड़ी निंदा करने के लिए वोट दिया था तो वो तो कांग्रेस भी अच्छे से करती थी।

वहीं दूसरी तरफ एक शख्स ने तुलसीदास का हावला देते हुए लिखा, ‘तुलसीदास जी वात्सल्य रस के “भक्तिकाल” के ओर राजनाथ जी “निंदा रस” के “आधुनिक काल” के कवि है।’

अगले पेज पर देखिए लोगोंं ने क्या-क्या लिखा

Related posts

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नेताओं को किया याद, मना रहे ‘गुड गवर्नेंस डे’

Rahul

भ्रष्टाचार की शियकतों के बाद हटाए गए शिया वक्फ बोर्ड के सदस्यों को किया गया बहाल

Rani Naqvi

एमसीडी चुनाव में नहीं दिखेगा सपा-कांग्रेस गठबंधन

shipra saxena