देश मनोरंजन

नोएडा के देसी मुंडे मनवीर गुर्जर का गांव में कुछ ऐसा है ठाठ-बाट

manveer charpai नोएडा के देसी मुंडे मनवीर गुर्जर का गांव में कुछ ऐसा है ठाठ-बाट

मुबंई। दिमाग के रास्ते दिल में कैसे उतरा जाता है उसका पता सिर्फ एक ही है और वो है नोएडा का छोरा मनवीर गुर्जर। नोएडा के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाला मनवीर आज किसी सेलिब्रिटीज से कम नहीं है। बच्चा, बूढ़ा या फिर जवान हर किसी के जुबान पर सिर्फ एक ही नाम है और वो है देसी मुंडा मनवीर गुर्जर। गुर्जर समुदाय के सीधे -साधे परिवार से संबंध रखने वाला मनवीर आज 40 लाख रुपये के मालिक बन चुके है।

manveer charpai नोएडा के देसी मुंडे मनवीर गुर्जर का गांव में कुछ ऐसा है ठाठ-बाट

बिग बॉस में 105 दिन रह चुके मनवीर के बिग बॉस सफर की बात करें तो वो किसी मिसाल से कम नहीं है। पहले ही हफ्ते में मनवीर ने लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनानी शुरु कर दी थी और लगातार उन्हें जनता का ढेर सारा प्यार मिलता रहा और उनकी लोकप्रियता में इजाफा होता रहा जिसकी बदौलत वो आज बिग बॉस सीजन 10 के विनर है।

manveer tractor charpai नोएडा के देसी मुंडे मनवीर गुर्जर का गांव में कुछ ऐसा है ठाठ-बाट

लेकिन क्या आपको पता है अपने देसी अंदाज से लोगों के दिल पर राज करने वाले मनवीर की रियल लाइफ क्या है और वो अपने परिवार के साथ कहां और कैसे रहते है? नहीं ना…तो चलिए आज हम आपको मनवीर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं….

-मनवीर नोएडा के अगाहपुर के रहने वाले है और उनका पूरा नाम मनोज कुमार बैसोया है।

-मनवीर का जम्म 13 जून 1987 को हुआ था।

-मनवीर ने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है और ग्रेजुएट है।

manveer 2 नोएडा के देसी मुंडे मनवीर गुर्जर का गांव में कुछ ऐसा है ठाठ-बाट

-मनवीर संयुक्त परिवार में रहते है और उनके परिवार में 49 लोग है।

-मनवीर पेशे से किसान है ओर डेयरी चलाते है।

-एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है और अपनी सोसाइटी के लिए काम करते है।

-रेसलिंग, कबड्डी और जिमिंग खेलने का शौक रखते हैं।

-सोशल मीडिया पर एक्टिव रखते है और उनकी फैन फालोइंग काफी है।

Related posts

हत्याकांड का खुलासा: अपने प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कराई थी पति और बच्चों की हत्या

Pradeep sharma

CBI अधिकारियों के लिए आदेश जारी, CBI में ड्रेस कोड लागू करने के आदेश

pratiyush chaubey

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने किया वेटरों का अपमान: रॉबर्ट वाड्रा

bharatkhabar