featured यूपी

सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन…ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

yogi adityanath 1 4 सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन...ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर है। पहले दिन योगी ने वहां के लोगों को कई सौगात दी और कई सारे वादे भी किए। वहीं अपने दौरे के दूसरे दिन भी योगी आदित्यनाथ का शिड्यूल काफी टाइट है वो ना दिव्यांगों को साइकिल वितरित करेंगे बल्कि आरएसएस की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

yogi adityanath 1 4 सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन...ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

गो-सेवा और भगवान गोरखनाथ की पूजा से की दिन की शुरुआ:-

यूपी के सीएम बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में ही रहा करते थे। गो-सेवा और गोरखनाथ भगवान की पूजा-अर्चना से उनके दिन की शुरुआत होती थी। इसके साथ ही बतौर सांसद वहां पर लोगों की समस्याओं का निपटारा किया करते थे। लेकिन सीएम बनने के बाद योगी आदित्नाथ के रोजाना की दिनचर्या में थोड़ा बदलाव जरुर आया है लेकिन जब भी वो यहां आते है कुछ कामों को करना नहीं भूलते।

yogi adityanath 1 सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन...ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

योगी का गोरखपुर में सीएम के रुप में दूसरा दौरा है अपने इस दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत योगी ने पूजापाठ और गौशाला में गायों की सेवा से की।

yogi adityanath with cow सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन...ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

देवरिया में दिव्यांगो को बांटेगे साइकिल:-

जानकारी के मुताबिक सुबह का नाश्ता करने के बाद योगी गोरखपुर से देवरिया जाएंगे और वहां पर दिव्यांगो को साइकिल बांटेगे। इसके साथ ही सलेमपुर में उपरकरण का कैंप का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 3 बजे आरएसएस की बैठक में हिस्सा लेंगे और करीबन 4:30 बजे जीडीए में विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद करीबन 6 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

yogi adityanath 2 सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन...ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

बता दें कि पूर्वांचल दौरे के पहले दिन योगी आदित्याथ ने जनता से जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली देने का वादा किया तो वहीं मंच पर कुछ लोगों की उपस्थिति ने सरकार को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। सीएम के गोरखपुर दौरे के दौरान सब कुछ तो ठीक था लेकिन अचानक से योगी के मंच पर वो शख्स दिखा जिसे देकर सब दंग रह गए। वो शख्स था अमनमणि त्रिपाठी का, ये नाम यूपी में सियासत में अमनमणि का नाम काफी जाना पहचाना है। अमनमणि सिर्फ योगी के साथ मंच ही मौजूद नहीं बल्कि उनका स्वागत करने के लिए गोरखपुर की सड़कों पर पोस्टर भी लगावाएं। पोस्टर में सीएम योगी के साथ-साथ नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अमनमणि जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

Related posts

PM मोदी की केदारनाथ यात्रा पर प्रोटोकॉल मंत्री से ‘भारत खबर’ की खास चर्चा

mahesh yadav

26 फरवरी 2022 का राशिफल: शनिवार का दिन आपके लिए भी खास, जानिए आज का राशिफल

Rahul

काबुल में भारतीय महिला का अपहरण, संपर्क में भारत सरकार

bharatkhabar