राजस्थान

पुष्कर मेले में 21 करोड़ का भैसा, जानिए क्या हैं खूबियां

haryana 3 पुष्कर मेले में 21 करोड़ का भैसा, जानिए क्या हैं खूबियां

पुष्कर। पुष्कर में चल रहे कैमल फेस्टिवल के दौरान एक भैंसे की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगें। हरियाणा के कैथल जिले से आए इस भैंसे का नाम सुल्तान है जिसकी रकम एक विदेशी ने 21 करोड़ रूपए लगाई। भैंसे के मालिक ने इस भैंसे को दुनिया के सबसे लंबे और ऊंचे होने का दावा किया है जो मुर्रा नस्ल का है। मेले में हर तरफ इस भैंसे के ही चर्चे चल रहे थे। हर कोई इसके साथ सेल्फी लेने में लगा हुआ था।

haryana
भैंसे के बारे में और जानकारी देते हुए इसके मालिक ने बताया कि सुल्तान का वजन 1700 किलो है और ये सात साल का होनो वाला है। बता दें कि 8 नवंबर को शुरू हुए इस मेले में देश के हर कोने से अलग अलग नस्ल के लगभग 8 हजार जानवर की बोली लगी। इस मेले में सुल्तान के अलावा दो और भैंसों ने भई खूब वाहवाही बटोरी जिनका नाम गोलू और सम्राट हैं। इन भैसों का वजन 1100 और 900 है। भैसें के मालिक नरेश ने बताया कि इस नस्ल के भैंसे केवल यही पाई जाती है। नरेश ने बताया कि इसके पहले भी सुल्तान कई काम्पटीशन में विनर रह चुका है।

Related posts

काले धन के कारोबारियों की बढ़ी मुश्किलें,ज्वैलरी कंपनियों पर मारे छापे

Anuradha Singh

भारतीय सैनिकों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को दो साल पूरे पीएम मोदी जोधपुर सैनिकों के बीच पहुंचे

Rani Naqvi

वसुंधरा अमित शाह की मुलाकात भी नहीं लाई नया प्रदेश अध्यक्ष

mohini kushwaha