Breaking News featured दुनिया देश

जानिए कौन है यूएन में पाक को बेनकाब करने वाली भारतीय महिला

Shahid Khaqan Abbasi and gambhir जानिए कौन है यूएन में पाक को बेनकाब करने वाली भारतीय महिला

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत ने पाकिस्तान को उसकी असली औकात याद दिलाई है। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में कहा था कि पाकिस्तान इस समय आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित है। पाकिस्तान के इस तर्क पर भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए युएन में उसकी इज्जत का जुलूस निकाल दिया।भारत की तरफ से ईनम गंभीर ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि जो देश आतंकवादियों को पनाह देते है आज वो खुद ये दावा कर रहा है कि वो आतंकवाद से पीड़ित है, ईनम ने कहा कि विश्व के हर देश का दुश्मन आपको पाकिस्तान में खुलेआम घूमता हुआ नजर आ जाएगा।

Shahid Khaqan Abbasi and gambhir जानिए कौन है यूएन में पाक को बेनकाब करने वाली भारतीय महिला

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ओसामा से लेकर मुल्ला कादिर तक को शरण दी है, यहीं नहीं साल 2008 के मुंबई बम धमाकों के दोषी हाफिज सईद ने पाकिस्तान में राजनीतिक पार्टी बना ली है।ईनम ने कहा कि जिस देश में आतंकवादी राजनीतिक पार्टिया बना लेते हो उस देश के मुंह से आतंकवाद से पीड़ित होने वाली बात सही नहीं लगती। ईनम यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा कि पाक का अर्थ होता है अच्छा लेकिन पाकिस्तान की हरकतों से जगजाहिर है कि वो पाकिस्तान नहीं बल्कि टेररिस्तान है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब ईनम ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

इससे पहले भी ईनम ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी कड़ी फटकार लगाई थी। नवाज ने जब संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया था, तब ईनम ने उन्हें तर्कसंगत जवाब देते हुए कहा था कि पाकिस्तान कभी शिक्षा का केंद्र हुआ करता था, लेकिन आज वो आतंकवाद की धरती है। ईनम ने नवाज को दो टूक जवाब देते हुए कहा था कि पाकिस्तान की जिस तक्षशिला में विश्व के कौने-कौने से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते थे, वहां अब आतंकवादियों की ट्रेनिंग होती है।

कौन हैं ईनम गंभीर
संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान को टेररिस्तान बताकर उसकी इज्जत की धज्जियां उड़ाने वाली ईनम गंभीर संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का पक्ष रखती हैं। ईनम साल 2005 में आईएफएस की परीक्षा पास कर भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी बनी थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्पेन के मैड्रिड से की थी, यहां रहकर उन्होंने स्पेनिश भाषा का अध्यन किया था।

मैड्रिड के बाद ईनम ने अर्जेंटीना और ब्राजिल जैसे देशों में भी काम किया है। यहीं नहीं उन्होंने विदेश मंत्रालय के पाकिस्तान डिविजन के साथ भी काम किया हुआ है, इसलिए उन्हें पाकिस्तान से जुड़े सभी मामलो की अच्छी जानकारी है। बता दें कि ईनम ने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से पूरी की है।

 

Related posts

अब तीन तलाक एक साथ नहीं कह सकोगे समझे, 19 सितंबर 2018 से माना जाएगा लागू

bharatkhabar

पी. चिदंम्बरम हो गए भावुक, बोले राहुल जी का नेतृत्व ही चाहिए

bharatkhabar

लगातार पांचवे दिन कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, आम आदमी को राहत

Ankit Tripathi