हेल्थ

जानिए कैसा आहार स्तन कैंसर में मददगार

breast cancer जानिए कैसा आहार स्तन कैंसर में मददगार

breast cancerन्यूयॉर्क। जो महिलाएं अपनी किशोरावस्था में उच्च मात्रा में सेब, केला और हरी सब्जियों का सेवन करती हैं, उनमें वयस्क होने पर स्तन कैंसर का जोखिम काफी कम होता है। एक नए शोध के अनुसार, फल और सब्जियां फाइबर तथा विटामिन के महत्वपूर्ण स्रोत होते हैं। यह कई जैविक तंत्रों के माध्यम से स्तन कैंसर के रोगजनन को प्रभावित करते हैं।

शोध से पता चला है कि किशोरावस्था के दौरान उच्च फलों का उपभोग वयस्क होने पर स्तन कैंसर के लगभग 25 प्रतिशत जोखिम कम कर देता है। इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने 90,000 नर्सो पर बीस सालों तक अध्ययन किया था। इस दौरान हालांकि किशोरावस्था में फलों के जूस का स्तन कैंसर के जोखिम से कोई संबंध नहीं पाया गया।

शोध दल ने इस दौरान सभी प्रतिभागियों के ट्यूमर हार्मोन रिसेप्टर, निदान के दौरान रजोवृत्ति की स्थिति और विशिष्ट फल और सब्जियों से जोखिम के संबंधों का भी आकलन किया था। यह शोध ‘बीएमजे’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Related posts

कैंसर से बचना है तो खाएं ड्राई फ्रूट्स

kumari ashu

जानिए: क्यों खत्म हो जाती है दोबारा जन्म लेने की संभावना

Rani Naqvi

India Corona Case: देश में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटों में मिले 10,112 नए मामले

Rahul