September 8, 2024 6:00 am
Breaking News featured खेल

KKR VS DD: हार के दलदल से बाहर निकलना दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चुनौती

11 22 KKR VS DD: हार के दलदल से बाहर निकलना दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चुनौती

नई दिल्ली। आईपीएल के 11वें संस्करण में लगातार हार का दंश झेल रही दिल्ली डेयरडेविल्स फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आज रात कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। पिछले मैच में कोलकाता के हाथों हार का मुंह देखने वाली दिल्ली के सामने कोलकाता को हराना किसी चुनौती से कम नहीं है। दूसरी तरफ गौतम गंभीर ने कप्तानी के पद से हटते हुए श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंप दी है। वहीं अब देखना ये होगा कि क्या दिल्ली को हार के दलदल से अय्यर निकाल पाते है या नहीं। 11 22 KKR VS DD: हार के दलदल से बाहर निकलना दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चुनौती

23 साल के मुंबई के श्रेयस ने भारतीय टीम के लिए छह वनडे और छह टी-20 मैच खेले हैं और बहुत अनुभवी नहीं हैं। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली के लिए हालांकि संतोषजनक प्रदर्शन किया है और पंजाब तथा बेंगलुरू के खिलाफ लगातार 57 तथा 52 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। उन्होंने छह मैचों में 37.75 के औसत से 151 रन बनाए हैं और दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं। दिल्ली ने अपना पिछला मैच घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर करीब आकर चार रन से गंवाया था जिससे टीम और कप्तान गंभीर खासे निराश हुए थे।

अब महज बाकी आठ मैचों में नए कप्तान श्रेयस से दिल्ली टीम से सभी मैचों में श्रेष्ठतम प्रदर्शन की आस करना किसी करिश्मे की ही आस करना है। दिल्ली को जीत की राह पर लौटना है तो उसके लिए इस सीजन में छह मैचों  में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋषभ पंत (227 रन), जेसन रॉय (तीन मैच, 97 रन)  को तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखनी होगी। दरअसल दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए उनके नाम के मुताबिक जांबाज प्रदर्शन अकेले ऋषभ पंत ने ही किया है।

Related posts

28 सितंबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

UP : अब तक 4 लाख मीट्रिक टन की हुई धान खरीद, CM योगी की दो टूक कहा -किसानों को ना हो किसी तरह की समस्या

Rahul

हिन्दू धर्म में क्या है गुरु पूर्णिमा का महत्व? जानें..

mahesh yadav