देश featured

इस बात पर किरण बेदी ने लगाई अधिकारियों की क्लास

up, pudducherry, lg, kiran bedi, toilet, narendra modi, akshay kumar

नई दिल्ली। पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने वीआईपी लांज में शौचालयों के अनुचित रखरखाव को लेकर यहां हवाई अड्डा अधिकारियों की खिंचाई की उन्होंने कहा कि शौचालयों को साफ सुथरा रखने की जरुरत है।

up, pudducherry, lg, kiran bedi, toilet, narendra modi, akshay kumar
pudducherry lg kiran bedi

सूत्रों की मानें तो दिल्ली से चेन्नई पहुंची किरण बेदी लांज के लिए शौचालय गई थी। शौचालय को अस्वच्छ देखकर वह नाराज हो गई उन्होंने अधिकारियों की खिचाई की इसके बाद फौरन सफाई कर्मचारियों को शौचालय की सफाई करने और परफ्यूम का छिड़काव करने के लिए बुलाया गया है। किरण बेदी ने फिर अधिकारियों से कहा कि शौचालय को साफ सुथरा रखने की जरुरत है इनकी साफ-सफाई की जाए।
बता दें कि देश भर में शौचालय बनवाने और उन्हें साफ रखने को लेकर पीएम मोदी ने पूरे देश में एक अभियान चलाया इस अभियान का उद्देश्य की देश के ,हर घर में शौचालय होना पीएम मोदी ही नहीं आम जनता भी अब शौचालय को लेकर जागरुक हो गई हाल ही में ऐसे कई किस्से सामने आए हैं जिनमें अपने ससुराल में शौचालय ना होने पर लड़कियों ने कड़े कदम उठाए है और शौचालय बनवाए है जो कि तारीफ ए काबिल है। इतना ही नहीं इस पर अक्षय कुमार की एक मूवी भी बनी है जो 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

Related posts

दिवाली कि छुट्टियों ने की ट्रेनों और बसों की सीटे फुल

Rani Naqvi

राज्यमंत्री, श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में विभागीय बैठक सम्पन्न

Rani Naqvi

दिल्ली: स्कूल बस में चौथी क्लास के छात्र का यौन शोषण करते थे 3 नाबालिग,मामला दर्ज

rituraj