राज्य Breaking News देश

बेंगलुरु: इनकम टैक्स अफसर के बेटे का मिला शव, कुछ दिन पहले किया था अगवा

crime 2 10 बेंगलुरु: इनकम टैक्स अफसर के बेटे का मिला शव, कुछ दिन पहले किया था अगवा

बेंगलुरु में कुछ दिन पहले अगवा किए गए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सीनियर अफसर निरंजन कुमार के पुत्र शरत का शव पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया है। कॉलेज स्टूडेंट 19 साल के शरत का शव पुलिस ने एक झील के पास से जब्त किया है। कुछ दिनों पहले उसकी वीडियो परिजनों को भेजी गई थी। इस वीडियो में मृतक आरोपियों को 50 लाख रुपए देकर अपने आप को बचाने की गुहार लगा रहा था।

crime 2 10 बेंगलुरु: इनकम टैक्स अफसर के बेटे का मिला शव, कुछ दिन पहले किया था अगवा
kidnapped son of it officer

जानकारी के अनुसार अपहरण होने से पहले आरोपी ने नई बाइक ली थी। वह अपनी नई बाइक अपने दोस्तों को दिखाना चाहता था। अपनी बाइक लेकर घर से निकले शरत को रास्ते में से ही अगवा कर लिया गया था। वही पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए लोगों से पुलिस ने जब पूछताछ शुरु की तो खुलासा हुआ की आरोपियों ने शरत को मौत के घाट उतार दिया है। जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस को उस जगह के बारे में बताया जहां मृतक के शव को दफनाया गया था। वही अपहरणकर्ताओं ने मृतक के व्हाट्सऐप से परिजनों को उसका एक वीडियो भेजा था जिसमें फिरौती की मांग की गई थी। उस वक्त शरद जिंदा था। वही पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनमें से एक परिवार का ही एक आदमी है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Related posts

VHP का बयान – पैसे लेकर अभिनय करना नसीरुद्दीन शाह का पेशा

Ankit Tripathi

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जन्मदिन आज, पीएम समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई

pratiyush chaubey

उप्रःराजमार्ग मंत्री कल,1224 करोड़ रुपये की लागत वाले (एनएच) कार्यों की आधारशिला रखेंगे

mahesh yadav