Breaking News featured देश

खतौली ट्रेन हादसा: हादसे के बाद ये ट्रेन हुई रद्द और इनका बदला रूट

muzaffarnagar train.5 खतौली ट्रेन हादसा: हादसे के बाद ये ट्रेन हुई रद्द और इनका बदला रूट

नई दिल्ली। बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा खतौली के पास हो गया जिसमें तकरीबन 23 लोगों की जान चली गई है। इस हादसे में 156 लोगों के घायल होने की भी खबर है। फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ और प्रशासनिक टीमें राहत बचाव और ट्रेक को ठीक करने में लगी हुई है। इस घटना के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे के चेयरमैन को तुरंत जांच कर रविवार शाम तक दोषियों पर आरोप तय करने की सख्त हिदायत दे दी है। इसके साथ ही मृतकों और घायलों को रेलमंत्री के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और ओड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने मुआवजा देने का ऐलान भी कर दिया है।

muzaffarnagar train.5 खतौली ट्रेन हादसा: हादसे के बाद ये ट्रेन हुई रद्द और इनका बदला रूट

फिलहाल ये हादसा जिस रूट पर हुआ है, वह रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है। इसके बाद से टीमें लगातार इस रूट को सही करने में लगी हैं। यह रूट मेरठ परिमंडल में आता है। फिलहाल इसे अभी राहत के कामों और रूट को ठीक किए जाने तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस रेल रूट पर यातायात बाधित कर ट्रेनों को दूसरे रास्तों से निकाला जा रहा है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो अभी इस ट्रैक की गहन जांच की जा रही है। इसके साथ ही इस ट्रैक पर डिब्बों को हटाने का काम किया जा रहा है।

इस हादसे के बाद रद्द हुई ट्रेने
ट्रेन नंबर 14521/14522 अंबाला से दिल्ली आने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई है।
ट्रेन नंबर 18478 हरिद्वार से पुरी जाने वाली कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
ट्रेन नंबर 14682 जालंधर से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

हादसे के बाद डायवर्ट हुई ट्रेने
ट्रेन संख्या 18238 अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली अब नए रूट से अंबाला-पानीपत-नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन होते हुए जाएगी।
अमृतसर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली गोल्डन टेंपल मेल अब अंबाला होते हुए पानीपत-नई दिल्ली-हजरत निजमामुद्दीन होते हुए जाएगी।
ट्रेन संख्या 14646 जम्मू तवी-दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस भी अंबाला और पानीपत से होते हुए दिल्ली आयेगी।
ट्रेन संख्या 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अंबाला-पानीपत से होकर जायेगी।
ट्रेन संख्या 04402 कटरा-आनंद विहार अंबाला-पानीपत से होकर आयेगी।
ट्रेन संख्या 24155 इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस अंबाला-पानीपत से होकर जायेगी

Related posts

जंतर-मंतर पर आंदोलन बैन मामला: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और एनडीएमसी को भेजा नोटिस

Rani Naqvi

भारत-पकिस्तान के बीच डेविस कप टाई नवंबर में खेला जाएगा

Trinath Mishra

पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा उठाता रहेगा: ममनून हुसैन

bharatkhabar