देश

केसरीनाथ ने दी राजनाथ को 24 परगना हिंसा की जानकारी

rajnath केसरीनाथ ने दी राजनाथ को 24 परगना हिंसा की जानकारी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को उत्तरी 24 परगना में सांप्रदायिक हिंसा के बारे में जानकारी दी। इसके बाद राजनाथ सिंह ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सबडिवीजन के बादुरिया इलाके में सांप्रदायिक हिंसा मामले पर निगरानी और हालात पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिए हैं।

rajnath केसरीनाथ ने दी राजनाथ को 24 परगना हिंसा की जानकारी

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केशरीनाथ त्रिपाठी ने बुधवार को राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें उत्तरी 24 परगना जिले में हिंसा के बारे में जानकारी दी। क्षेत्र में बनी वर्तमान स्थिति के बारे में उन्होंने विस्तार से राजनाथ को अवगत करवाया।

बता दें कि सोशल मीडिया फेसबुक पर डाली गई तस्वीरों को लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सबडिवीजन के बादुरिया इलाके में हिंसा भड़क गई थी। एक समुदाय विशेष के लोगों ने उन तस्वीरों पर घोर आपत्ति जताते हुए उन्हें पोस्ट करने वाले समिक सरकार नामक युवक के घर में आग लगा दी। उन्होंने कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की और जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध कर दिया। पुलिस जब उन्हें हटाने पहुंची तो उसके साथ भी संघर्ष हुआ, जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

Related posts

गठबंधन के बाद पहली बार आया कुमारस्वामी का बयान कहा, लोकसभा चुनाव तक मुझे कोई छू भी नहीं सकता

mohini kushwaha

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने जताया दुख

Aman Sharma

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की गोरखा प्रतिनिधियों से बातचीत, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Neetu Rajbhar