देश

एमसीडी चुनाव: सोशल मीडिया के माध्यम से वॉलंटियर्स से का हौसला बढ़ाएंगे केजरीवाल

Arvind Kejriwal एमसीडी चुनाव: सोशल मीडिया के माध्यम से वॉलंटियर्स से का हौसला बढ़ाएंगे केजरीवाल

नई दिल्ली। पंजाब-गोवा में चुनावी के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) के मद्देनजर शनिवार को शाम सात बजे वॉलंटियर्स से सीधे बात करेंगे।

Arvind Kejriwal एमसीडी चुनाव: सोशल मीडिया के माध्यम से वॉलंटियर्स से का हौसला बढ़ाएंगे केजरीवाल

केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव की जिम्मेदारी खुद संभालते हुए इसी के मद्देनजर शनिवार शाम दिल्ली के तमाम वॉलंटियर्स से सोशल मीडिया पर सीधे बात करने का फैसला किया है। इसमें वह एमसीडी चुनाव में पार्टी की रणनीति पर बात करेंगे। साथ ही ईवीएम में छेड़छाड़ के मुद्दे को भी वॉलंटियर्स और लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

एमसीडी चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल का सीधा संवाद दिल्ली के वॉलंटियर्स से कराने का प्लान किया है। यह संवाद फेसबुक लाइव और यू टयूब लाइव के जरिए होगा। इसके लिए सभी 272 वार्डों में बड़े स्क्रिन लगाए जाने का प्लान है।सूत्रों के मुताबिक सभी वार्डों के प्रमुख वॉलंटियर्स और उन इलाकों के विधायकों को इस संबंध में तैयारी का आदेश दिया गया है। सभी 272 जगह पर लोगों को भी जुटाने का प्लान है।

Related posts

मुख्य सचिव केस: सीएम-डिप्टी सीएम से सीबीआई कर सकती है पूछताछ

Vijay Shrer

कांग्रेस ने ‘स्थापना दिवस’ पर आजादी की जंग लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद

mahesh yadav

इंडोनेशिया में क्रैश हुए प्लेन की लोकेशन का पचा चला, जावा सागर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Aman Sharma