September 8, 2024 6:09 am
featured Breaking News देश

केजरीवाल को मानहानि मामले में जमानत मिली

Kejriwal 2 केजरीवाल को मानहानि मामले में जमानत मिली

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के समन्वयक एवं राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से दर्ज कराए गए मानहानि के मामले में जमानत दे दी। केजरीवाल पूर्व में जारी समन के अनुसार शुक्रवार को अदालत में पेश हुए, जिसके बाद महानगर दंडाधिकारी हरविंदर सिंह ने उन्हें जमानत दे दी।

Kejriwal

अदालत ने आप समन्वयक को 10,000 रुपये का एक निजी मुचलका और जमानत राशि भरने का निर्देश दिया।

अदालत भाजपा सांसद बिधूड़ी की ओर से दर्ज कराए मानहानि के मामले की सुनवाई कर रही थी। बिधूड़ी का कहना है कि केजरीवाल ने पिछले साल 17 जुलाई को एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्हें अपराधी करार दिया और उनके खिलाफ एक अनादरसूचक बयान दिया।

बिधूड़ी ने अदालत से कहा कि केजरीवाल के बयान से उनकी छवि छूमिल हुई है।

(आईएएनएस)

Related posts

विधायकों के इस्तीफों से कर्नाटक सरकार पर मंडरा रहा खतरा

bharatkhabar

शर्मनाक: कार में बच्चे को दूध पिला रही मां के साथ मुंबई पुलिस ने की ऐसी हरकत

Rani Naqvi

मेरे अभिभावक, संरक्षक रहे हैं राष्ट्रपति: पीएम मोदी

bharatkhabar