देश राज्य

कर्नाटक के सीएम का दावा हम जानते है किसने की गौरी लंकेश की हत्या

gauri lankesh

बेंगलुरू। कर्नाटक सरकार का कहना है कि जिन लोगों ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की थी। उनकी पहचान हो गई है। हत्यारों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। गृहमंत्री रामलिंग रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि वो कौन लोग हैं जिन्होंने गौरी लंकेश की हत्या की है। हलांकि इस मामले में उन्होंने कुछ और कहने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे केस पर गलत असर पड़ सकता है। गौरी लंकेश कट्टरपंथी के खिलाफ लिखने वाली एक निडर पत्रकार थी। गौरी की उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह रात को अपने घर के अंदर जा रही थीं। हमलावरों ने उनको घर के बाहर ही गेट पर गोली मार दी थी। हमलावर ने उनके सीने पर गोली मारी दी थी। वह बाइक से आया था और मुंह छिपाने के लिए उसने हेलमेट पहन रखा था।

gauri lankesh
gauri lankesh

बता दें कि उनकी हत्या के बाद बेंगलुरू से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन हुआ था और राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। हालांकि जांच में शामिल अधिकारियों ने गृहमंत्री के दावे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि कर्नाटक में इस समय कांग्रेस की सरकार है और इस मामले में जांच में कोई तेजी न आने से गौरी लंकेश के परिजनों ने सरकार की भी आलोचना की थी। एक अधिकारी का यह भी कहना है कि गौरी लंकेश की हत्या के तार तर्कशास्त्री एमएम कुलबर्गी हत्याकांड से भी जुड़े हो सकते हैं। 2015 में हुए इस हत्याकांड के आरोपी भी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं।

Related posts

असम में आतंकवादी हमले के बाद तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई

bharatkhabar

दुरुस्त होगी राजधानी में परिवहन व्यवस्था, डीटीसी में शामिल होंगी एक हजार बसें

Rani Naqvi

अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, कहा हमारी संस्कृति बदल रही है बीजेपी

Vijay Shrer