Breaking News featured देश

कर्नाटक गरीबों को सस्ता भोजन मुहैया कराएगी सरकार , राहुल गांधी लॉन्च करेंगे इंदिरा कैटींन

rahul indira Katine कर्नाटक गरीबों को सस्ता भोजन मुहैया कराएगी सरकार , राहुल गांधी लॉन्च करेंगे इंदिरा कैटींन

बेंगलुरु। तमिलनाडू की पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता ने गरीबों के लिए सूबे में अम्मा कैंटीन चलाई थी। जिसके तहत सूबे में गरीबों को सस्ता खाना मिल रहा है। इस की अपार सफलता ने जयललिता को सीधे तौर पर गरीबों का सिरमौर बना दिया था। अब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार मजदूरों और गरीबों को सस्ती दरों पर भोजन मुहैया कराने जा रहा है। इस बात की घोषणा सूबे के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की थी। आज इसी योजना का कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में उद्घाटन किया जायेगा।

rahul indira Katine कर्नाटक गरीबों को सस्ता भोजन मुहैया कराएगी सरकार , राहुल गांधी लॉन्च करेंगे इंदिरा कैटींन

राज्य सरकार आज पूरे प्रदेश में ये योजना लॉन्च करने जा रही है। इस योजना को सरकार ने इंदिरा कैंटीन का नाम दिया है। जिसकी लॉन्चिंग के अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद होंगे। इसके साथ ही राहुल ही उस योजना का उद्घाटन भी करेंगे। इस योजना के तहत 10 रूपये में पेटभर भोजन गरीबों के लिए उपलब्ध होगा। इस बार में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि प्रदेश में गरीबों को सस्ता भोजना सरकार अब उपलब्ध कराने जा रही है।

इस कैटीन में सस्ता भोजन दिलाने के लिए सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि बुधवार से पूरे प्रदेश में ये इंदिरा कैटीन की योजना की लॉन्चिंग की जायेगी। इस कैटीन में श्रमिकों,गरीबों और प्रवासियों को सस्ते में भोजन उपलब्ध होगा। इस कैंटीन में 5 रूपये में नाश्ता शाकाहारी टिफिन होगा और 10 रूपये में दोपहर का भोजन दिया जायेगा। इसके साथ ही 10 रूपये में रात का खाना भी मिलेगा। शुरूआत में ये कैटीन 101 जगह पर खोली जायेगी।

Related posts

सोनम, करीना ने ‘वीरे दी वेडिंग’ के लिए कराया फोटोशूट

mohini kushwaha

पब्लिसिटी के लिए किया था उमर खालिद पर हमला- आरोपी युवक

mahesh yadav

देश-विदेश भेजा जाएगा पहाड़ी भेड़ों का मांस

Rahul