featured देश

कपिल का केजरीवाल पर नकली किट लगाने का आरोप

xshiva 19 1484824009 2.jpg.pagespeed.ic .0T3d7XQpV8 2 कपिल का केजरीवाल पर नकली किट लगाने का आरोप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निष्कासित और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाया हैं। कपिल मिश्रा ने सीएनजी घोटाले का खुलासा करते हुए कहा कि 10 हजार गाड़ियों में नकली सीएनजी किट लगाई जाती हैं।

xshiva 19 1484824009 2.jpg.pagespeed.ic .0T3d7XQpV8 2 कपिल का केजरीवाल पर नकली किट लगाने का आरोप

इससे लोगों की जान को खतरा भी हैं कपिल ने अपने दावों के सही साबित करने के लिए कुछ कागजात भी मीडिया के सामने रखे साथ ही आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार द्वारा चीन के माम को कनाडा का सामान बताकर बेचा गया।
केजरीवाल सरकार पर सीएनजी किट में घोटाले का आरोप लगाते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि इस किट का सारा माल चीन से बनकर आता है, लेकिन बताया जाता है कि यह माल कनाडा से है। इस किट पर यह कहीं नहीं लिखा कि ये माल कहां बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस एक कीट को 20 से 25 हजार रुपये में बेचा जाता है। दिल्ली की करीब 10 हजार गाड़ियों में ये कीट लगाए गए हैं।
गौरतलब हैं कि शुक्रवार की सुबह कपिल मिश्रा महात्मा गांधी की समाधि पर गए और बापू से केजरीवाल की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना की इसके बाद उन्होनें पत्रकारों से गुरुवार को विधानसभा में उनके साथ हुए सुलूक का जिक्र किया मिश्रा का कहना था कि केजरीवाल अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। लिहाजा पार्टी के आम कार्यकर्ता अब उनके साथ नही हैं।

Related posts

उत्तराखंड कांग्रेस ने मोदी सरकार के 100 दिनों को बताया निराशापूर्ण

Trinath Mishra

स्‍वतंत्र देव सिंह का भावुक ट्वीट, बताया ‘बाबूजी’ को सच्ची श्रद्धांजलि देने का रास्‍ता   

Shailendra Singh

Himachal Election: भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए क्या-क्या मुफ्त देने के किए वादे

Neetu Rajbhar