देश featured

हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट में हुआ 400 करो़ड़ का घोटाला: कपिल मिश्रा

कोजगत हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट में हुआ 400 करो़ड़ का घोटाला: कपिल मिश्रा

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री लगातार अपने ही सहयोगियो की पोल खोल रहे हैं। कपिल मिश्रा ने आज फिर से एक प्रेंस कॅान्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होने पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर धांधली हुई हैं। पार्टी पर कुछ भ्रष्ट्र लोगों ने कब्जा कर लिया हैं उनको पार्टी से हटाना होगा।

कोजगत हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट में हुआ 400 करो़ड़ का घोटाला: कपिल मिश्रा

कपिल ने लेट्स क्लीन आप के नाम से एक मुहिम चलाने का ऐलान किया हैं। इसके साथ ही उन्होने प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव से मांफी मांगते हुए आप की मुहिम में शामिल होने का आग्रह किया हैं। कपिल ने कहा हैं कि दिये गये नम्बर 7863037300 पर मिस्ड कॅाल करके इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं। कॅाल के बाद आपकों एक मीटींग के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद आगें की रणनीती तैयार की जाएगी।

आपकों बता दे कि कपिल मिश्रा की तरफ से ये खुलासों के दावे का 5वां प्रेस कॅान्फ्रेंस था, जिसमें वो लगातार , केजरीवाल, संजय सिंह और आशुतोष की रुस यात्रा को लेकर खुलासे कर रहे हैं।

कपिल ने इस संबंध में रविवार सुबह एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होनें कहा इनकी रुस यात्रा को किसने स्पॅान्सर किया केजरीवाल चुप क्यों हैं।

 

Edited by: सृष्टि विश्वकर्मा..

Related posts

शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों को 6 लाख करोड़ का नुकसान

Rahul

24 करोड़ है इस भैंसे की कीमत, रोज खाता है काजू-बादाम, रखरखाव का खर्च जानकर रह जाएंगे हैरान

Saurabh

मौसम ने फिर लिया करवट,देहरादून में सुबह से झमाझम बारिश

rituraj