राजस्थान राज्य

मांडल शैली और कांठल कला जोगी आर्ट की तर्ज पर होगी विकसित- CM राजे

cm raje मांडल शैली और कांठल कला जोगी आर्ट की तर्ज पर होगी विकसित- CM राजे

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपने कार्यालय में प्रतापगढ़ जिले की महिला चित्रकारों से मुलाकात की । इसके बाद उन्होने उनके बनाए गये चित्रों का निरीक्षण भी किया । इसके बाद सीएम राजे में कलाकारों की चित्रकला और शैली की सराहते हुए उनसे उनके चित्रों के सन्दर्भ में बातचीत भी की।

cm raje मांडल शैली और कांठल कला जोगी आर्ट की तर्ज पर होगी विकसित- CM राजे

सीएम राजे ने महिला चित्रकारों से उनके काम के बारे में बारीकी से जानने के साथ ही उन्हें उनके कामों को और बेहतर करने के साथ ही इसे आधुनिकता से जोड़ने की सलाह भी दी। सीएम राजे ने प्रतापगढ़ की जिला कलेक्टर नेहा गिरी को परम्परागत मांडल शैली के चित्रों और कांठल कला को जोगी आर्ट की तर्ज पर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने नेहा गिरी ने बताया कि इस चित्रकला के प्रोत्साहन के लिए राजीविका और जिला प्रशासन मिलकर महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। वर्तमान में 10 स्वयं सहायता समूहों की 40 सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन चित्रों की ऑनलाइन मॉकेटिंग की योजना भी तैयार की गई है।

Related posts

केरल सरकार ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, मोदी सरकार पर भड़की जनता कहा- कुछ सीखो

rituraj

सूरत में पाटेदारों का कहर, दो बसों को किया आग के हवाले

Rani Naqvi

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने खटीमा,मसूरी गोली कांड के शहीदों को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की

mahesh yadav