मनोरंजन

तमिलनाडु में राजनीति पारी शुरू कर सकते हैं बॉलीवुड अभिनेता कमल हासन

kamal haasan politics

चेन्नाई। लगता है बॉलीवुड अभिनेता कमल हासन ने सियासी पारी शुरू करने का मन बना लिया है। सूत्रों का कहना है कि अस महीने के आखिर तक कमल हासन नई पार्टी का गठन कर सकते हैं। खबर है कि कमल तमिलनाडु में होने जा रहे स्थानीय चुनाव में अपने समर्थकों को उतार सकते हैं। इसलिए चुनाव से पहले नई पार्टी का गठन किया जाएगा। इस मामले में कमल ने खुद भी कहा कि वो अपनी पार्टी का गठन करना चाहते हैं। कमल ने कहा कि हां मैं इस बारे में विचार कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो ऐसा अपनी मर्जी से नहीं बल्कि मजबूरी के तहत सोच रहे हैं। उनका कहना है कि आखिर ऐसी कौन सी पार्टी है जो राजनीतिक में मेरे सुधारवादी उद्देश्यों और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्लेटफॉर्म या विचारधारा प्रदान करती हो।

kamal haasan politics
kamal haasan politics

बता दें कि आगे कमल हासन ने कहा कि वो वोटरों के प्रति जिम्मेदार होना चाहते हैं। सत्ता में आने के लिए मुझे वोट मत कीजिए और फिर पांच सालों का इंतेजार कीजिए मुझे हटाने का और अगर में डिलीवर नहीं कर पाता हूं तो मुझे हटाने में जरा भी वक्त मत दीजिएगा। देश की राजनीति में बदलाव लाने का एस मात्र यहीं तरीका है। वैसे भी इस वक्त तमिलनाडु की राजनीति में अस्थिरता चल रहा है। कुछ दिन पहले ही अन्‍नाद्रमुक से शशिकला को महासचिव के पद से हटा दिया गया। ऐसे में खबर है कि कमल हासन सयासी पारी शुरू कर सकते हैं। वैसे भी तमिलनाडु में पिछले पांच दशकों से सिनेमा के रुपहले पर्दे से आकर सियासत में परचम लहराने का अतीत रहा है। द्रमुक (डीएमके) सुप्रीमो एम करुणानिधि और अन्‍नाद्रमुक नेता एमजी रामंचद्रन और जे जयललिता सिनेमा से राजनीति में आए और सूबे की सियासत में शिखर पर पहुंचे।

Related posts

शाहरूख खान ने की दिवंगत फिल्मकार कुंदन शाह की प्रार्थना सभा में शिरकत

Rani Naqvi

वीडियो वायरल: दिल्ली में आयोजित एक डांडिया नाइट कार्यक्रम में सपना ने भाग लिया, ठुमकों से ऑडियंस का दिल जीता

Rani Naqvi

पूनम दुबे का ‘कजरा रे..’ डांस ने किया सभी को घायल, देखें वीडियो

mohini kushwaha