featured पंजाब राज्य

कैथल: कॉलेज में खालिस्तान समर्थित युवक की बाइक मिलने से मचा हडकंप

khalistan कैथल: कॉलेज में खालिस्तान समर्थित युवक की बाइक मिलने से मचा हडकंप

कैथल। हरियाणा के कैथल के आरकेएसडी कॉलेज में उस समय हडकंप मच गया जब खालिस्तानी समर्थक एक युवक की बाइक कॉलेज परीसर में मिली।  बता दें कि कॉलेज में महार्षि वाल्मीकि जयंती के मौैके पर एक समारोह का आयोजन किया जाना था, जिसमें हरियाणा के आपूर्ति मंत्री करण कंबोज को शिरकत करनी थी, लेकिन इसी बीच कॉलेज की पार्किंग में खालिस्तानी समर्थक युवक की बाइक मिलने से हडकंप मच गया। बाइक के ऊपर खालिस्तान के संस्थापन जनरैल सिंह भिंडरवाले की फोटो लगी हुई थी और उसके नीचे खालिस्तान लिखा हुआ था।

khalistan कैथल: कॉलेज में खालिस्तान समर्थित युवक की बाइक मिलने से मचा हडकंप

बाइक के नंबर प्लेट एचआर 83-7572 हैं। बाइक मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया,लेकिन पुलिस ने इस ओर ध्यान देने के बजाय इस मामले को ठंड़े बस्ते में डाल दिया। इस मामले को लेकर पुलिस की सुस्ती और लापरवाही के बाद कॉलेज प्रबंधन ने इसकी सूचना जिलाधिकारी सुनिता वर्मा और एडीसी शक्ति सिंह को दी। मामले की भनक पड़ने के बाद मौके पर पहुंचे दोनों अधिकारियोंं ने जांच पड़ताल कर पता लगाया कि कही इस बाइक में विस्फोटक सामग्री तो मौजूद नहीं है। हालांकि अधिकारियों ने बाइक में किसी भी प्रकार के विस्फोटक से इंकार करते हुए बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ये बाइक हरप्रीत सिंह नाम के युवक की है, जोकि बड़सारी गांव का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उसके आईडी और फोन को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा कि हरप्रीम को वाल्मिकी जयंती के मौके पर आयोजित होने वाली व्किज  प्रतियोगिता में अव्वल आने पर सम्मानित किया जाना था। लेकिन उसे मंच की बजाए नीचे ही सम्मान चिन्ह दिया गया।

सिटी पुलिस इंस्पैक्टर रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने गांव बड़सीकरी के सरपंच और अन्य गांव वासियों को भी बुलाया है। इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं इसका संबंध किसी खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी संगठन से तो नहीं है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवई अमल में लाई जाएगी।

Related posts

यहां जानिए Toyota Innova Zenix/Hycross की सारी खासियत

Nitin Gupta

सबसे कम उम्र की मेयर की सबसे युवा MLA संग हो रही है शादी, जानिए इन दोनों के बारे में

Neetu Rajbhar

रमजान के बाद सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन करने की पूरी छूट

Rani Naqvi