Breaking News featured देश

कैलाश सत्यार्थी के घर से नोबेल पुरस्कार हुआ चोरी

kailsah satyarthi कैलाश सत्यार्थी के घर से नोबेल पुरस्कार हुआ चोरी

नई दिल्ली। दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि चोर उनके दिल्ली स्थित घर से नोबेल पुरस्कार ले उड़े। सत्यार्थी का घर दिल्ली के कालकाजी में है हालांकि कैलाश इस समय अमेरिका के बोगाटा किसी प्रोग्राम में सम्मिलित होने के लिए गए थे।

kailsah satyarthi कैलाश सत्यार्थी के घर से नोबेल पुरस्कार हुआ चोरी

खबरों की मानें तो चोरों ने घर का ताला तोड़कर उनके घर से अवार्ड के साथ-साथ सर्टिफिकेट और उसकी रेप्लिका भी लेकर फरार हो गए इसके साथ ही कुछ कैश और जेवर के भी चोरी हो जाने की बात कही जा रही है।

kailsah कैलाश सत्यार्थी के घर से नोबेल पुरस्कार हुआ चोरी

पढ़िए कौन है कैलाश सत्यार्थी?

कैलाश सत्यार्थी बच्चों की शिक्षा और उनके अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर काम करते हैं।

सत्यार्थी की बचपन बचाओ आंदोलन संस्था है और इसी दिशा में काफी सालों से काम कर रहे हैं।

अपने इसी काम के लिए उन्हें साल 2014 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

80 के दशक में 144 देशों के 83,000 बच्चों के अधिकारों से संबंधित मामलों पर काम किया।

Related posts

डॉक्टरों से बात करते वक्त पीएम हुए भावुक, दिया नया नारा- जहां बीमार,वहां उपचार

pratiyush chaubey

तीन तलाक को बैन करने के लिए शीत सत्र में कानून ला सकती है केंद्र सरकार

Breaking News

भ्रष्टाचार के मामले में दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति को मिली 24 साल की सजा

lucknow bureua