featured Breaking News दुनिया

तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट पर दागे करीब 30 रॉकेट, निशाने पर थे अमेरिकी रक्षा मंत्री

kabul attack तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट पर दागे करीब 30 रॉकेट, निशाने पर थे अमेरिकी रक्षा मंत्री

भारत यात्रा करने के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस बुधवार को काबुल एयरपोर्ट पहुंचे हैं। लेकिन उसके पहुंचने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला हुआ। यहां कई सारे रॉकेट हमले किए गए हैं। जिसके बाद से ही सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। जानकारी है कि तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

kabul attack तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट पर दागे करीब 30 रॉकेट, निशाने पर थे अमेरिकी रक्षा मंत्री
kabul attack

संबंधित मामले में तालिबान की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि उनके नक्शे पर अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस थे। सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि एयरपोर्ट पर 20-30 रॉकेट हमले किए गए हैं। कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट के पास नाटो बेस कैंप है जोकि निशाने पर था। मार्ट में भी काबुल में आतंकियों ने मिलिट्री अस्पताल को अपना निशाना बनाया था जिसकी जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी। इस हमले में 30 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि इससे पहले मई महीने में काबुल में भारतीय दूतावास को भी निशाना बनाया गया था। हमले में बम से धमाका किया गया था। जिसमें 80 लोगों की मौत और 325 लोग घायल हो गए थे। इस हमले में भारतीय दूतावास सुरक्षित थे।

Related posts

कोरोना योद्धाओं पर गांव के लोगों ने की पुष्पों बरसात

Rani Naqvi

5 जनवरी का सपा अधिवेश रद्द, शिवपाल ने ट्वीट करके दी जानकारी

shipra saxena

MP : पहले किया रेप , फिर महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, आरोपी गिरफ्तार

Rahul