खेल

कबड्डी विश्व कप-2016 : भारत को मिली पहली जीत

kabaddi worldcup2 016 India crush Australia कबड्डी विश्व कप-2016 : भारत को मिली पहली जीत

अहमदाबाद। मेजबान भारत ने शनिवार को एरेना बाय ट्रांसस्टाडिया में खेले गए कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने दूसरे मुकाबले में आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया। उसने ग्रुप-ए के मैच में आस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 54-20 से मात दी।

kabaddi-worldcup2-016-india-crush-australia

गौरतलब है कि भारत को अपने पहले मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ अंतिम क्षणों में हार मिली थी। भारत शुरू से ही आस्ट्रेलिया पर हावी रहा और उसने लगातार 10 अंक हासिल किए। पहले हाफ की समाप्ति के बाद मेजबानों ने आस्ट्रेलिया पर 32-7 की बढ़त ले ली थी।

पहले हाफ में सात अंक हासिल करने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे हाफ में थोड़ा सुधार किया और 13 अंक हासिल किए। जबकि भारत ने दूसरे हाफ में 22 अंक अपने खाते में जोड़े। मेजबानों ने रेड से 35 अंक जोड़े जबकि आस्ट्रेलिया ने रेड से 20 अंक हासिल किए। इसके अलावा मेहमान टीम टैकल, ऑल आउट से एक भी अंक नहीं जुटा पाई। उसे कोई भी अतिरिक्त अंक हासिल नहीं हुआ।

मेजबान टीम टैकल से 10, ऑल आउट से आठ अंक लेने में सफल रही। वहीं उसे एक अतिरिक्त अंक भी मिला।

Related posts

12 की जगह 18 अप्रैल को होगी बीसीसीआई एसजीएम की मीटिंग

Anuradha Singh

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत भारतीय टीम तोड़ सकती है 44 साल पुराना रिकार्ड

shipra saxena

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 3 टेस्ट मैच होते तो और अच्छा होता-कपिल देव

Shailendra Singh