खेल

कबड्डी विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश को हराकर हासिल की दूसरी जीत

Kabaddi कबड्डी विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश को हराकर हासिल की दूसरी जीत

अहमदाबाद। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान भारतीय टीम ने मंगलवार को कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को 37 अंकों के अंतर से हरा टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए ग्रुप-ए के इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 57-20 से मात दी। पहले मैच में दक्षिण कोरिया से हारने के बाद भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना खाता खोला था। मेजबान टीम बांग्लादेश पर शुरू से ही हावी रही। पहले हाफ की समाप्ति के बाद भारत ने मेहमानों पर 27-10 की बढ़त ले ली थी।

kabaddi

दूसरे हाफ में देखना यह था कि भारत जीत के अंतर को कितान बढ़ा पाता है। मेजबान ने दूसरे हाफ में अपने खाते में 30 अंक जोड़े। बांग्लादेश दूसरे हाफ में 10 अंक ही हासिल कर पाई। भारतीय टीम ने रेड से 28, टैकल से 20 और ऑल आउट से 8 अंक अपने खाते में डाले। उसे एक अतिरिक्त अंक भी मिला। वहीं बांग्लादेश ने रेड से 12, टैकल से सात अंक जोड़े। उसे एक भी ऑल आउट अंक हासिल नहीं हुआ। उसे एक अतिरिक्त अंक भी मिला।

Related posts

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मिल्खा सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Breaking News

WWT-20: कल इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत,फाइनल में जगह पक्की कर सकती है टीम इंडिया

mahesh yadav

कोहली की आक्रामकता भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी : हरभजन

bharatkhabar