यूपी

हादसे से गुस्साएं छात्रों और ग्रामीणों ने किया बस को आग के हवाले

sultanpur accident 1 हादसे से गुस्साएं छात्रों और ग्रामीणों ने किया बस को आग के हवाले

सुल्तानपुर। जिले में गुरूवार को एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और एक दूसरा बुरी तरह घायल हो गया।  लखनऊ-बलिया हाइवे पर संत तुलसी दास पी जी कालेज के सामने हुई इस घटना पर ग्रामीणों और छात्रों में काफी आक्रोश है। गुस्साएं लोगों ने पहले बस को रोक कर उसको क्षतिग्रस्त किया और बाद में आग के हवाले कर दिया।

sultanpur-accident

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को भी इन आक्रोशित लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और उनकी जीप को भी आग के हवाले कर दिया। घण्टों अराजकता का माहौल रहा और हाइवे जाम रहा। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन चौधरी गुट के जिला उपाध्यक्ष जुग्गीलाल यादव आज अपने साथी नन्हेलाल वर्मा के साथ  बाइक से कादीपुर जा रहे थे।

अभी वह कादीपुर कोतवाली के बरवारीपुर स्थित संत तुलसीदास डिग्री कालेज के सामने पहुंचे थे की सामने से आ रही  चारबाग डिपो की तेज रफ़्तार बस संख्या UP 33 AT / 2996 ने उन्हें टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की जुग्गी लाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथ रहे नन्हेलाल बुरी तरह घायल हो गए।

नीतिन श्रीवास्तव, संवाददाता

Related posts

सपा नेता के होटल में तमंचे के बल पर महिला के साथ गैंगरेप

Rani Naqvi

130 आबकारी निरीक्षकों का मिला नियुक्ति पत्र, सीएम योगी ने कहा- जो मेहनत करेगा, वही…    

Shailendra Singh

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद, जेई को लूटकर फरार हुए बदमाश

Pradeep sharma