बिज़नेस

एक और स्मार्टफोन सिर्फ 501 रुपये में

smart phone 1 एक और स्मार्टफोन सिर्फ 501 रुपये में

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ से होड़ लेने वाला स्मार्टफोन आ गया है। अब आपको 501 रुपये में चैम्पवन सी 1 उपकरण में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 2जीबी की रैम और 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी भी मिलेगी। चैंपवन सी1 को एक घरेलू स्टार्ट-अप चैम्पवन कम्युनिकेशन का समर्थन है। सोमवार को मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस नए स्मार्टफोन की मौजूदा कीमत सिर्फ ब्रिकी बढ़ाने के लिए है। एक बार पूरे देश में इसकी शुरुआत हो जाने के बाद, यह बाजार में करीब 8,000 रुपये में मिलेगा।

smart phone

इसे खरीदने के लिए 22 अगस्त से शुरू हुई वेबसाइट ‘चैम्प1 इंडिया’ पर पंजीकरण कराना होगा। उपभोक्ताओं को पंजीकरण के 501 रुपये वाले इस स्मार्टफोन को खरीदने का एक मौका मिलेगा। इसे 2 सितंबर से शुरू होने वाली बिक्री में वितरण मोड पर नकद भुगतान कर पाया जा सकेगा। इस उपकरण में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले और 1.3 जीगाहर्ट्स का क्वाड-कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 8 एमपी का दूर और 5 एमपी सामने का कैमरा है।

 

Related posts

Share Market Opening: नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी मजबूत तेजी

Rahul

पेट्रोल-डीजल के दामों से मिल सकती है बड़ी राहत! भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Neetu Rajbhar

इसरो ने किया कार्टोसैट-2 और 14 देशों के साथ 29 नैनो उपग्रह छोड़ने का फैसला

Rani Naqvi