उत्तराखंड

गहरी खाई में लटकी बस बड़ा हादसा टला

uttarakhand 1 गहरी खाई में लटकी बस बड़ा हादसा टला

कोटद्वार। पोखड़ा ब्लाक के अंतर्गत रीठाखाल के समीप उस वक्त बड़ा हादसा टला, जब सवारियों से भरी जीएमओयू की एक बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर लटक गई थी। प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल। अन्य वाहनों के जरिए गंतव्य को रवाना किया।

uttarakhand 1 गहरी खाई में लटकी बस बड़ा हादसा टला

पहाड़ी रास्‍ते पर बस का स्टेयरिंग फेल, तभी हुआ चमत्‍कार और…पहाड़ी रास्‍ते पर बस का स्टेयरिंग फेल, तभी हुआ चमत्‍कार और पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र के पोखड़ा ब्लाक के अंतर्गत रीठाखाल के समीप एक यात्री बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था। इस पर बस खाई की ओर बढ़ने लगी तभी चमत्‍कार हुआ और बस वहीं रुक गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक जीएमओयू बस (यूके12 टीबी 0082) आज वीरोंखाल ब्लाक के अंतर्गत सैंधार से सवारियां लेकर कोटद्वार की ओर आ रही थी। बस में चालक-परिचालक सहित 30 सवारियां मौजूद थी। रीठाखाल के समीप अचानक बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर बढ़ गई। प्रत्यक्षदशियों की माने तो चालक ने बस का स्टेयरिंग मोड़ने के कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सौभाग्य यह रहा कि बस के अगले टायर सड़क से उतर गए, लेकिन पिछला हिस्सा सड़क किनारे पुश्ते पर अटक गया। बस के खाई की ओर लटकते ही बस में हाहाकार मच गया और यात्रियों में बस से बाहर निकलने की होड़ मच गई। कुछ यात्रियों ने तमाम यात्रियों को धैर्य बंधाते हुए धीरे-धीरे बस से उतरने का आग्रह किया।

इसी बीच आसपास के गांवों के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए व ग्रामीणों की मदद से तमाम यात्री सुरक्षित बस से बाहर निकल गए। बाद में क्रेन की मदद से बस को सड़क पर लाया गया। चालक ने बताया की बस का स्टेयरिंग फेल होने के कारण हादसा हुआ था।

Related posts

पिकनीक है मनाना तो इस बार मसूरी जाना

Vijay Shrer

प्रदेश के पहले ‘‘द सुपर-30 हिमालयन एजुकेशनल ट्रस्ट‘‘ का गठन हुआ, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी शुभकामनाएं

Aman Sharma

उत्तराखंडः कंकाल झील का आज भी बना है पर्यटकों के लिए रहस्य, जानें 500 नर कंकाल वाली झील के बारे में

mahesh yadav